Mansoor Ali Trisha Krishnan Case: बीते दिनों तृषा कृष्णन और मंसूर अली के मामले ने लोगों का बहुत ध्यान खींचा था। लियो फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर मंसूर अली खान ने भद्दा बयान दिया था। आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उन्होंने पहले तो माफी मांगने से इनकार किया था, हालांकि बाद में उन्होंने भले ही माफी मांग ली थी, लेकिन एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कई सेलेब्स ने तृषा को सपोर्ट किया था और मंसूर का जमकर विरोध हुआ था। अब इस मामले में मंसूर अली को मद्रास हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है।
‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’
सोमवार को इस मामले की सुनवाई हुई। जिसमें मद्रास हाईकोर्ट के जज एन सतीश कुमार ने हैरानगी जताई कि अपमानजनक बयान पर तृषा कृष्णन की बजाय मंसूर अली खान ने केस दर्ज करवाया। जज ने मंसूर को फटकार लगाते हुए कहा कि यह मामला उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसा ही था। कोर्ट ने कहा, ‘क्या गिरफ्तारी से बचने के लिए ही बिना शर्त माफी मांगी थी? दरअसल, तृषा को क्षति के लिए मुकदमा दायर करना चाहिए था। ये किस वजह से कोर्ट में केस फाइल किया है?’ अदालत ने मंसूर अली से सवाल किया और उनके वकील से अनुरोध किया कि वह उन्हें सलाह दें कि सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी से कैसे कार्य किया जाए।
यह भी पढ़ें: टाइम बचाने के लिए Urfi Javed ने किया ऐसा एक्सपेरिमेंट, देख यूजर्स भी हुए हैरान
कोर्ट ने लगाई फटकार
इसके अलावा न्यायाधीश ने तृषा चिरंजीवी और खुशबू को भी मुकदमे पर जवाब देने का निर्देश दिया। मद्रास हाईकोर्ट ने तृषा, चिरंजीवी और खुशबू सुंदर से एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा मांगने पर अभिनेता मंसूर अली खान को फटकार लगाई है। बता दें कि मंसूर के इस बयान से तृषा काफी नाराज हुई थीं और उन्होंने खूब फटकार लगाई थी। बाद में मंसूर ने सोशल मीडिय पर माफी भी मांगी, लेकिन फिर अपनी बात से पलट गए थे।
क्या था मंसूर अली का बयान
बता दें कि मंसूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘जब मैंने सुना कि मैं तृषा के साथ एक्टिंग कर रहा हूं तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे वैसे ही बेडरूम में ले जा सकता हूं जैसे मैंने मेरी पिछली फिल्मों में अन्य अभिनेत्रियों के साथ किया था। मैंने कई फिल्मों में बहुत सारे रेप सीन किए हैं और यह मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इन लोगों ने कश्मीर शेड्यूल के दौरान सेट पर तृषा को मुझे दिखाया भी नहीं गया।’
The thing about men like Mansoor Ali Khan – they have always been talking like this. Never been condemned, with other men in power, money and influence laughing along; eeyy aamaa da macha correct ra maccha sorta thing. Robo Shankar said something on how he wants allowed to touch… pic.twitter.com/ZkRb2qxmMl
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) November 18, 2023