Manisha Rani exposed in Rise and Fall: रियालिटी शो में बिग बॉस 19 को कड़ी टक्कर दे रहे प्राइम वीडियो के शो राइस एंड फॉल में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शातिर गेम खेल रही मनीषा रानी की गेम एक्सपोज हो चुकी है. इधर की बात उधर करने की नीति पर चल रही मनीषा रानी की शातिर चालों को अर्जुन बिजलानी और अरबाज पटेल समझ चुके हैं.
ऐसा तब हुआ, जब 10 अक्टूबर 2025 को स्ट्रीम हुए शो के लेटस्ट एपिसोड में अर्जुन बिजलानी और मनीषा रानी के बीच में अरबाज को लेकर जो बात हुई, वो बात मिर्च मसाला लगाकर मनीषा रानी ने अरबाज को बता दी. अरबाज ने जब अर्जुन से वो बात कन्फर्म की तो मनीषा रानी की चाल एक्सपोज हो गई. अर्जुन बिजलानी समझ गए कि मनीषा रानी से बचकर रहना होगा.
Manisha got emotional 🥹 while deciding who deserves the Finale spot.
Kiku Ji, being the sweetest soul, understood her feelings and showed pure love 🫶🏻 Moments like these prove it’s more than a game it’s heart.🤗#ManishaRani #RiseAndFall pic.twitter.com/aDDT6BEJFt---विज्ञापन---— World Daily Feed (@WorldDailyFeed) October 8, 2025
धनश्री और अरबाज के बीच फूट डालने की कोशिश
रूलर्स जब ब्रेकफास्ट कर रहे तो धनश्री वहां से नदारद थी. ब्रेकफास्ट के बाद धनश्री जब अपना बिस्तर सही कर रही तो साथ में कमरे में मौजूद अरबाज के सामने वो कह बैठी कि आज कल आप मुझसे दूरी क्यों बना रही हैं तो धनश्री ने जवाब दिया कि मनीषा रानी ने कहा था कि अरबाज अब उसके बाद नहीं आना चाहता तो धनश्री भी उसे स्पेस दे रही थी, जबकि अरबाज ने कभी मनीषा रानी से ऐसा नहीं कहा. इस तरह अरबाज के सामने भी मनीषा रानी की गेम एक्सपोज हो गई. दरअसल, मनीषा रानी की कोशिश अरबाज और धनश्री के बीच में दूरिया बढ़ाने की थी, ताकि दोनों फॉल के लिए एक-दूसरे को नॉमिनेट कर सके और मनीषा रानी रूलर्स के तौर पर सेफ हो सके.
HOW MAKERS PORTRAYING 🤔
:- The makers cut Manisha’s promo to make it look like she’s talking here and there
But if you look closely Arjun doing the exact thing. he’s just being careful, and the makers are not showing it that way#RiseAndFall #ManishaRani #ManishaXRiseAndFall pic.twitter.com/sbGSoZQpZX---विज्ञापन---— Mattar_Paneer😇 (@Bhuki_lagi_hai) October 8, 2025
आदित्य लेगा बाली से बदला
शो के आखिर में 11 अक्टूबर के एपिसोड का प्रोमो दिखाया गया, जिसमें नयनदीप और आदित्य वर्कर्स की तरफ से टास्क परफार्म करते दिखे. अल्टीमेट रूलर के टास्क में बाली जिस तरीके से आदित्य को बूस्ट करते दिखे, उसमें यह तो तय था कि अल्टीमेट रूलर के एक कंटेंडर बाली थे और दूसरे कंटेंडर नयनदीप थे. यह स्पष्ट नहीं था कि नयनदीप किसकी तरफ से परफार्म कर रहे थे. आदित्य टास्क तो पहले कंप्लीट करते दिखे, लेकिन कंफर्मेशन बेल नहीं बजाते, देखने से प्रतीत हो रहा था कि आदित्य आखिरी पलों में यह कहते हुए जानबूझकर हार गए कि उन्हें नॉमिनेट करने से पहले सोचना चाहिए था. नयनदीप की जीत से शायद अर्जुन ही एक बार फिर अल्टीमेट रूलर बने है और उन्हें टिकट टू फिनाले मिल गया है.
aarush nonsense aside, ye masti moments mujhe episode mein kyun nahi dikhte????? meine miss kardiya??? ig se mila😭😭😭 bhai beech beech mein ye bhi dikhaya karo kya game game sirf thhoda mood light ho#RiseAndFall #ManishaRani #ArjunBijlani pic.twitter.com/owQTtJPDNn
— radha. (@radhasdream) October 8, 2025