---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

26 साल बाद साथ दिखे बॉबी देओल-प्रीति जिंटा, तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया ने भी दिया पोज, देखिए दीवाली पार्टी की PHOTOS

Manish Malhotra Pre-Diwali Party: दीवाली का जश्न बॉलीवुड में शुरू हो चुका है. बीते दिन ही मनीष मल्होत्रा के घर पर प्री-दीवाली पार्टी रखी गई थी, जिसमें सितारों का जमावड़ा देखने के लिए मिला. इस दौरान कई पुराने यादें ताजा हो गईं. देखिए फोटोज.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 13, 2025 10:43
Diwali 2025, Happy Diwali 2025, Manish Malhotra
Manish Malhotra Pre-Diwali Party: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी. (Photos- Instant Bollywood/Insta)

Manish Malhotra Pre-Diwali Party Photos: दीवाली का जश्न शुरू हो गया है. 20 अक्टूबर को पूरे देश में इस त्योहार को मनाया जाएगा. ऐसे में बॉलीवुड गलियारे में अभी से सेलिब्रेशन शूरू हो गया है. मनीष मल्होत्रा ने बीते दिन ही अपने घर में प्री-दीवाली पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड सितारों का जमावड़ लगा. लेकिन, इस दौरान कुछ ऐसी चीजें क्रिएट हुईं, जिसके बाद पुरानी यादें ताजा हो गईं. इतना ही नहीं, वीर पहाड़िया संग तारा सुतारिया की केमिस्ट्री भी देखने के लिए मिली तो चलिए बताते हैं कौन-कौन से सेलेब्स ने इस पार्टी में अपना जलवा बिखेरा है.

Bobby Deol Preity Zinta

26 साल बाद साथ दिखे बॉबी देओल-प्रीति जिंटा

मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी बेहद ही स्पेशल रही, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने शिरकत की. इस दौरान 1990s के दौर के सितारों का जमावड़ा भी लगा. रेड कार्पेट पर खूब ग्लैमर का तड़का लगा. इसी बीच फैंस की पुरानी यादें भी ताजा हो गईं. बॉबी देओल और प्रीति जिंटा 26 साल बाद साथ नजर आए. पार्टी में दोनों ने साथ में पोज दिया. वहीं वाइफ तान्या देओल भी उनके साथ दिखीं. आपको बता दें कि बॉबी-प्रीति को साथ में फिल्म ‘सोल्जर’ में 1998 में देखा गया था. (Photo- Instant Bollywood/Insta)

---विज्ञापन---
Sonakshi Sinha zaheer Iqbal

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल

मनीष मल्होत्रा की पार्टी का हिस्सा सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल भी बने. दोनों ने साथ में कैमरे में पोज दिया और कपल गोल्स देने से वह पीछे नहीं रहे. इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की ड्रेस और एक्टर ने ब्लैक कुर्ता-पायजामा पहना था. आपको बता दें कि करवा चौथ के मौके पर सोनाक्षी ने अबु धाबी के मस्जिद से फोटोज शेयर की थी, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा था. (Photo- Instant Bollywood/Insta)

वीर पहाड़िया का हाथ थामे दिखीं तारा सुतारिया

इतना ही नहीं, दिवाली पार्टी में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो एक और जोड़ी वीर पहाड़िया-तारा सुतारिया की रही. दोनों को लेकर पिछले कुछ समय से अफेयर की चर्चाएं हैं. लेकिन, इन्हें अपने रिश्ता पर खुलकर बात नहीं की. मगर दोनों पार्टी, इवेंट और वेकेशन पर अक्सर साथ में देखा जाता है. ऐसे में अब मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में दोनों के बीच केमिस्ट्री देखने के लिए मिली. इस दौरान तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया का हाथ थामे पोज दिए. दोनों साथ में पोज देते हुए बेहद ही प्यारे लगे. (Photo- Instant Bollywood/Insta)

---विज्ञापन---
Siddhant Chaturvedi And Ananya Pandey

सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडेय

सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडेय की जोड़ी को साथ में ‘गहराइयां’ और ‘कहां खो गए हम’ में देखा गया था. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी जंची थी. दोनों के लिंकअप की खबरें रही हैं लेकिन उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की वो दोनों अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में दोस्ती की मिसाल देते हुए दोनों को दीवाली पार्टी में साथ में देखा गया. इस दौरान दोनों ने साथ में पोज भी दिया. वो साथ में किसी कपल से कम भी नहीं लग रहे थे. सिद्धांत को रेड कुर्ता और पायजामा में देखा गया था. वहीं, अनन्या को स्टाइलिश ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत देखा गया. (Photo- Instant Bollywood/Insta)

Ayushmann Khurranna with Family and brother

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना को अपनी पत्नियों के साथ पोज देते हुए देखा गया. इस दौरान खुराना परिवार साथ में दिखा और सभी ट्रेडिशनल लुक में कमाल लग रहे थे. (Photo- Instant Bollywood/Insta)

Riteish Deshmukh Genelia Deshmukh

बॉलीवुड का फेवरेट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख पावर कपल हैं. दोनों ही स्टार्स को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. ऐसे में अब मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में दोनों साथ में नजर आए. (Photo- Instant Bollywood/Insta)

aditya seal with Wife

मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में आदित्य सील को पत्नी के साथ देखा गया. दोनों कपल गोल्स देते दिखे. (Photo- Instant Bollywood/Insta)

First published on: Oct 13, 2025 10:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.