---विज्ञापन---

500 करोड़ कमाने वाली वो फिल्म जिसके बने 5 रीमेक, 2 सीक्वेल, पहली बार लगे थे सिर्फ 3 करोड़ रुपये

This Hit Film Had 5 Remakes And 2 Sequels: फिल्मी जगत की वो फिल्म जिसके 5 बार रीमेक बनाए गए और 2 बार सीक्वेल बना। महज 3 करोड़ रुपये में पहली बार बनी इस फिल्म ने अब 500 करोड़ का बिजनेस किया।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 4, 2025 11:59
Share :
This Hit Film Had 5 Remakes And 2 Sequels
This Hit Film Had 5 Remakes And 2 Sequels

This Hit Film Had 5 Remakes And 2 Sequels: बॉलीवुड की फिल्में हमेशा ही दर्शकों को दिलचस्प कहानियों, इंटरेस्टिंग प्लॉट्स और शानदार अभिनय से अपनी खींचती हैं। इन फिल्मों में से कुछ ऐसी होती हैं जो अपने समय से बहुत आगे होती हैं और उनकी कहानी इतनी होती है कि वो न सिर्फ एक बार, बल्कि कई बार दोहराई जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म थी ‘मनिचित्राथाजू’, जिसे मलयालम सिनेमा की एक क्लासिक के तौर पर जाना जाता है। ये फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी और इसके बाद से इस फिल्म को ना सिर्फ एक बार बल्कि कई बार रीमेक किया गया है, जिनमें से कुछ हिट साबित हुए।

‘मनिचित्राथाजू’ का सिनेमाई जादू

ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर मानी जाती है। ‘मनिचित्राथाजू’ का निर्देशन वेट्टन वेंकटेश ने किया था और इसमें शोभना, मोहनलाल और उन्नी मुकुंदन जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया था। फिल्म की कहानी एक शापित महल और उसकी कहानी से जुड़ी है। इसमें दर्शकों को मिस्ट्री, हॉरर और कॉमेडी का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला, जिसने उन्हें काफी एंटरटेन किया। इसके बाद इस फिल्म को बॉलीवुड के साथ-साथ बाकी भाषाओं में भी बनाया गया।

---विज्ञापन---

2007 में बनी हिंदी फिल्म ‘भूल भुलैया’

साल 2007 में बॉलीवुड में इस फिल्म का एक रीमेक ‘भूल भुलैया’ के नाम से आया, जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन अहम भूमिका में थे। ये फिल्म भी दर्शकों के बीच काफी हिट रही और इसके म्यूजिक से लेकर इसकी कहानी तक सभी को बहुत पसंद आई। ‘भूल भुलैया’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता प्राप्त की और ये भी एक उदाहरण बन गई कि कैसे एक हिट मलयालम फिल्म को बॉलीवुड में रीमेक करके सफल बनाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

लेकिन ‘भूल भुलैया’ के बाद भी इस फिल्म का जादू थमा नहीं और इसके कई रीमेक्स बने। इनमें से कुछ रीमेक्स तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों के तौर पर सामने आए। इसके अलावा ‘भूल भुलैया 2’ भी 2022 में आई, जो एक सिक्वेल था और इसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दर्शकों को काफी पसंद आई।

फिल्म के बने पांच रीमेक्स और दो सिक्वेल्स

‘मनिचित्राथाजू’ के 5 रीमेक्स और 2 सिक्वल्स ये साबित करते हैं कि जब कोई फिल्म इतनी प्रभावशाली हो, तो उसका असर लंबे समय तक रहता है। ‘भूल भुलैया’ से लेकर ‘भूल भुलैया 2’ तक, फिल्म की कहानिंया दर्शकों को काफी पसंद आईं। हर एक रीमेक में फिल्म की कहानी को थोड़ा बदलकर उसे नए अंदाज में पेश किया गया, ताकि वो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर सके।

पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करके एक बार फिर से साबित किया कि इस फ्रेंचाइजी में ही अलग ही बात है। ‘मनिचित्राथाजू’ से लेकर ‘भूल भुलैया’ और उसके बाद के सिक्वल्स और रीमेक्स ने भारतीय सिनेमा की उस कड़ी को मजबूती से जोड़ने का काम किया है, जहां हॉरर, मिस्ट्री, और मनोरंजन का एक शानदार मिश्रण देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: Avniash Mishra पर 3 परिवारों ने लगाए संगीन इल्जाम, Eisha के भी उड़ाए होश!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 04, 2025 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें