‘मनिचित्राथाजू’ का सिनेमाई जादू
ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर मानी जाती है। ‘मनिचित्राथाजू’ का निर्देशन वेट्टन वेंकटेश ने किया था और इसमें शोभना, मोहनलाल और उन्नी मुकुंदन जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया था। फिल्म की कहानी एक शापित महल और उसकी कहानी से जुड़ी है। इसमें दर्शकों को मिस्ट्री, हॉरर और कॉमेडी का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला, जिसने उन्हें काफी एंटरटेन किया। इसके बाद इस फिल्म को बॉलीवुड के साथ-साथ बाकी भाषाओं में भी बनाया गया।
2007 में बनी हिंदी फिल्म ‘भूल भुलैया’
साल 2007 में बॉलीवुड में इस फिल्म का एक रीमेक ‘भूल भुलैया’ के नाम से आया, जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन अहम भूमिका में थे। ये फिल्म भी दर्शकों के बीच काफी हिट रही और इसके म्यूजिक से लेकर इसकी कहानी तक सभी को बहुत पसंद आई। ‘भूल भुलैया’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता प्राप्त की और ये भी एक उदाहरण बन गई कि कैसे एक हिट मलयालम फिल्म को बॉलीवुड में रीमेक करके सफल बनाया जा सकता है।
लेकिन ‘भूल भुलैया’ के बाद भी इस फिल्म का जादू थमा नहीं और इसके कई रीमेक्स बने। इनमें से कुछ रीमेक्स तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों के तौर पर सामने आए। इसके अलावा ‘भूल भुलैया 2’ भी 2022 में आई, जो एक सिक्वेल था और इसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दर्शकों को काफी पसंद आई।
फिल्म के बने पांच रीमेक्स और दो सिक्वेल्स
‘मनिचित्राथाजू’ के 5 रीमेक्स और 2 सिक्वल्स ये साबित करते हैं कि जब कोई फिल्म इतनी प्रभावशाली हो, तो उसका असर लंबे समय तक रहता है। ‘भूल भुलैया’ से लेकर ‘भूल भुलैया 2’ तक, फिल्म की कहानिंया दर्शकों को काफी पसंद आईं। हर एक रीमेक में फिल्म की कहानी को थोड़ा बदलकर उसे नए अंदाज में पेश किया गया, ताकि वो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर सके।
पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करके एक बार फिर से साबित किया कि इस फ्रेंचाइजी में ही अलग ही बात है। ‘मनिचित्राथाजू’ से लेकर ‘भूल भुलैया’ और उसके बाद के सिक्वल्स और रीमेक्स ने भारतीय सिनेमा की उस कड़ी को मजबूती से जोड़ने का काम किया है, जहां हॉरर, मिस्ट्री, और मनोरंजन का एक शानदार मिश्रण देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: Avniash Mishra पर 3 परिवारों ने लगाए संगीन इल्जाम, Eisha के भी उड़ाए होश!