बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 12 जून को संजय कपूर का निधन हो गया था और 19 जून को संजय पंचतत्व में विलीन में हुए। बीते दिन यानी 22 जून को संजय कपूर की प्रेयर मीट रखी गई, जिसमें करिश्मा कपूर, करीना कपूर और सैफ अली खान को साथ देखा गया था। इस बीच अब संजय कपूर की बहन ने भी अपने भाई को खोने का गम जाहिर करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। आइए जानते हैं कि संजय की बहन मंधिरा कपूर ने क्या लिखा है?
मंधिरा कपूर ने शेयर किया पोस्ट
मंधिरा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी भाई के संग कई तस्वीरें शेयर की हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए मंधिरा कपूर ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। मंधिरा कपूर ने लिखा कि मैंने और भाई ने बीते चार साल से बात नहीं की थी। अंहकार की वजह से भाई-बहनों के बीच एक बेवजह का झगड़ा चलता रहा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बहन को भाई को खोने का गम
मंधिरा ने लिखा कि हमने साथ में बेहद शानदार समय बिताया है। देर रात तक जागना, घर से देर से निकलना, पागलपन और हंसी-मजाक का वो समय, जो हमने एक-दूसरे के साथ बिताया है। उन्होंने हमेशा मेरा और मेरी बहन का ख्याल रखा है और एक सच्चा बड़ा भाई और दोस्त होने का फर्ज निभाया है। हालांकि, आखिर में जो हुआ वो बेहद दर्दनाक है।
मुझे भाई की याद आती है- मंधिरा
उन्होंने आगे लिखा कि भाई के साथ अपने पलों को मैं कभी भी नहीं भूल पाऊंगा, जो खराब हुआ हमने उसे कभी भी सही नहीं किया। हालांकि, मुझे यकीन है कि हमारे अलग होने के बाद भी वो जानते थे कि मैं उनसे प्यार करता हूं। मुझे अपने प्यारे भाई की याद आती है। इस लाइफ में अब मैं उन्हें नहीं देख पाऊंगी और ये एक कठिन सच है। मुझे पता है कि वो अब पिताजी के साथ है और एक दिन हम सब एक बार फिर साथ होंगे लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। मंधिरा के पोस्ट में आगे क्या है इसके लिए आप उनके पोस्ट को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Sardaar Ji 3 का ट्रेलर देखकर क्या बोले यूजर्स? Diljit Dosanjh की फिल्म को लेकर हो रही चर्चा