---विज्ञापन---

ना टॉयलेट, ना चेंजिंग रूम, पुरुषों के सामने इस तरह ड्रेस चेंज करतीं एक्ट्रेस, दिमाग सुन्न कर देगी सिनेमा की सच्चाई

Malayalam Film Industry K. Hema Committee Report: फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी काली सच्चाई सामने आई है, जिसने लोगों को सन्न कर दिया है। इस सच्चाई का खुलासा के. हेमा समिति की रिपोर्ट में हुआ है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 20, 2024 18:14
Share :
Malayalam Cinema
Malayalam Cinema

Malayalam Film Industry K. Hema Committee Report: सिनेमा के रुपहले पर्दे पर चमकते सितारे और रातों-रात स्टार बनते एक्टर्स किस संघर्ष से गुजरते हैं, ये बहुत कम ही लोगों को पता चल पाता है। जिस सिनेमा की शुरुआत लोगों को एंटरटेन करने के लिए हुई, समाज की पीड़ा को उजागर करने के लिए हुई, वही कभी-कभी पीड़ित नजर आता है। जिसका सबसे बड़ा टार्गेट खुद एक्टर और जूनियर आर्टिस्ट बनते हैं। जी हां, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ ऐसा खुलासा हुआ है, जिसने फिल्म जगत में तहलका मचा दिया है। मलयालम इंडस्ट्री में महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं पर के. हेमा समिति की रिपोर्ट ने इसमें काम करने वाले लोगों की सच्चाई दुनिया के सामने खोलकर रख दी है।

मलयालम सिनेमा में शोषण और माफियाराज 

ये रिपोर्ट केरल सरकार को सौंपे जाने के 5 साल बाद प्रकाशित की गई है। जिसमें ऐसी कई हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आई हैं, जिन्हें पढ़कर लोगों का दिमाग सुन्न हो जाएगा। इस रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा में होने वाले यौन शोषण, भेदभाव, नशीली दवाओं और शराब के उपयोग और कुछ मामलों में अमानवीय स्थितियों का भयावह खुलासा किया गया है। हालांकि 235 पन्नों की रिपोर्ट में गवाहों और आरोपियों के नाम हटा दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री कुछ पुरुष निर्माताओं, निर्देशकों और अभिनेताओं के चंगुल में है। जिन्हें एक बड़े एक्टर ने ‘माफिया’ तक कहा है।

टॉयलेट्स और चेंजिंग रूम की फैसिलिटी तक नहीं

इस रिपोर्ट के एक पन्ने में काफी हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है। ‘सिनेमा में महिलाओं के मानवाधिकार का हनन: ना टॉयलेट्स और चेंजिंग रूम’ शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट में सामने आया है कि कमेटी के सामने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को आधारभूत मानवाधिकार से भी वंचित होना पड़ रहा है। उन्हें शूटिंग लोकेशंस पर टॉयलेट्स और चेंजिंग रूम की फैसिलिटी तक नहीं दी जाती हैं।

ये भी पढ़ें: फिल्म में काम के बदले सेक्स और कम मेहनताना 295 पन्नों की रिपोर्ट ने खोल के रख थी फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई…

जंगल-झाड़ियों में खोजनी पड़ती है जगह 

खास तौर पर जब शूटिंग कई आउटडोर लोकेशन पर होती हैं। कई बार तो दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में एक्ट्रेसेज को खुद ही टॉयलेट जाने के लिए जगह खोजनी पड़ती है। उन्हें यूरिन तक पास करने के लिए कभी जंगल, तो कभी झाड़ियों में तो कभी पेड़ के पीछे जाना पड़ता है। यहां तक कि कई बार अपनी ड्रेस चेंज करने के लिए एक या दो व्यक्ति कोई कपड़ा लेकर खड़े होते हैं, जिसके पीछे वह ड्रेस चेंज कर पाती हैं या टॉयलेट जा पाती हैं। खास बात यह है कि उन्हें कई बार साइट पर पानी भी नहीं दिया जाता।

ये भी पढ़ें: Ananya Panday से हो गई ऐसी चूक, लोगों ने गलती से भी देख लिया तो ट्रोल हो जाएंगी एक्ट्रेस 

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 20, 2024 06:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें