---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

इस दिग्गज पूर्व क्रिकेटर के पास बैठी नजर आईं मलाइका अरोड़ा, फैंस ने लगाईं डेटिंग की अटकलें

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में क्या नए शख्स की एंट्री हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ पिक्चर्स तो इसी ओर इशारा करती हैं, जिनपर अब फैंस तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 31, 2025 10:09
Malaika Arora
Malaika Arora Spotted WIth Cricketer Kumar Sangakkara

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को इस मैच के दौरान श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कोच कुमार संगाकारा के साथ देखा गया। इस दौरान मलाइका राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने नजर आईं, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई। सोशल मीडिया पर इस मुलाकात के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दोनों को साथ बैठकर मैच एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है।

अर्जुन के बाद मलाइका को फिर हुआ प्यार?

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि अर्जुन कपूर ने सार्वजनिक रूप से खुद को ‘सिंगल’ बताया है, लेकिन मलाइका ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। कुछ महीने पहले एक इवेंट में अर्जुन से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा, ‘जब होगी तब आप सबको बता दूंगा। मैंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा बातचीत की है, जब सही समय आएगा, तो मुझे कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।’

---विज्ञापन---

अर्जुन के इस बयान के बाद अब मलाइका को कुमार संगाकारा के साथ देखा गया, जिससे फैंस और मीडिया में उनके नए रिश्ते को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि, अब तक इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर मलाइका और संगाकारा को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ यूजर्स ने इस मुलाकात को सिर्फ एक दोस्ती भरा बताया, तो कुछ ने इसे मलाइका की नई शुरुआत करार दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘अर्जुन से ब्रेकअप के बाद मलाइका अब क्रिकेट की दुनिया में एंट्री कर रही हैं?’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सिर्फ साथ में बैठने का मतलब डेटिंग नहीं होता, लोग बेवजह बातें बना रहे हैं।’

IPL के इस मैच में संगाकारा भी राजस्थान रॉयल्स की टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में मौजूद थे। हालांकि, फैंस का ध्यान उनके साथ बैठीं मलाइका पर गया जो राजस्थान की जर्सी में ही नजर आईं।

क्या ये सिर्फ एक संयोग था?

मलाइका अरोड़ा पहले भी कई बार अपने दोस्तों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ देखी जाती रही हैं, लेकिन इस बार उनकी संगाकारा के साथ मौजूदगी को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही है। IPL के मैचों में सेलेब्रिटीज का आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन मलाइका का राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनना और संगाकारा के साथ बैठना फैंस के लिए एक दिलचस्प चर्चा का विषय बन गया है।

फिलहाल, इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस की जिज्ञासा और सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं को देखते हुए ये मामला आने वाले दिनों में और सुर्खियां बटोर सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ के ऑनलाइन लीक होने पर लीगल एक्शन, सलमान के फैंस ने ऐसे की मदद!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 31, 2025 09:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें