बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने ख्यालों को खुलकर बयां करती हैं। एक्ट्रेस अपने पोस्ट के जरिए रिवील करती हैं कि उनके मन में क्या चल रहा है? साथ ही अपनी लाइफ का अपडेट भी शेयर करती हैं। इतना ही नहीं उनके रिलेशनशिप का हिंट भी सोशल मीडिया पर मिल ही जाता है। अर्जुन कपूर से ब्रेकअप अनाउंस करने से पहले ही लोगों ने मलाइका के पोस्ट देख अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि मलाइका और अर्जुन के रिश्ते में दरार आ चुकी है।
मलाइका ने शेयर किया पोस्ट
यानी एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर जो कुछ पोस्ट करती हैं, वो उसे महसूस कर रही होती हैं। इसी बीच अब मलाइका अरोड़ा ने जिंदगी को लेकर एक नया पोस्ट शेयर किया है। उनका लेटेस्ट पोस्ट देखकर ऐसा लग सकता है कि एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर हिंट दे रही हैं। मलाइका अरोड़ा ने अब जिंदगी को लेकर एक बड़ी बात कही है और उनका पोस्ट वायरल हो रहा है।
शतरंज के मोहरों के साथ समझाई जिंदगी
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मलाइका अरोड़ा ने एक नोट शेयर किया है। इसमें शतरंज के मोहरे बने हुए हैं और एक ज्ञान की बात भी लिखी हुई है। मलाइका ने नोट में बताया है कि जिंदगी एक खेल है। हम किसी कदम को वापस नहीं कर सकते, लेकिन हम अगले वाले को बेहतर जरूर बना सकते हैं। मलाइका ने अब शतरंज के मोहरों के साथ लाइफ को लेकर काफी कुछ सीखा दिया है।

Malaika Arora
यह भी पढ़ें: क्या स्टैंड-अप कॉमेडियंस को खुद पर लगानी चाहिए लगाम? सेंसरशिप को लेकर क्या हैं हंसल मेहता के ख्याल?
किस तरफ है मलाइका का इशारा?
अब वो इस पोस्ट के जरिए किस तरफ इशारा कर रही हैं? वो तो सिर्फ वही जानती हैं। हो सकता है कि यहां मलाइका का इशारा उनके रिश्तों की तरफ हो। वो बताना चाहती हों कि उनके पहले रिलेशनशिप्स में जो कुछ भी हुआ, उसे तो एक्ट्रेस बदल नहीं सकतीं, लेकिन आगे वो जो भी रिश्ते बनाएंगी, उसमें वो एक-एक कदम फूंक कर रखेंगी।