मुंबई: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण मूर्ति का 15 नवंबर (मंगलवार) को निधन हो गया। इस खबर के मिलने के बाद से ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हर तरफ दुख का माहौल है। वहीं सेलेब्स के अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए कृष्ण मूर्ति के निधन पर शौक जताया है।
अभी पढ़ें – Anupamaa Upcoming Twist: पाखी के सिर से अब उतरेगा अमीरी का भूत, अधिक के साथ दर-दर भटकने को मजबूर
पीएम मोदी ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट के जरिए कृष्ण मूर्ति को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट पर लिखा- ‘कृष्ण गारू एक महान सुपरस्टार थे, जिन्होंने अपने बहुमुखी अभिनय और जीवंत व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीत लिया। उनका निधन सिनेमा और मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुख की घड़ी में मेरे विचार @urstrulyMahesh और उनके पूरे परिवार के साथ हैं। शांति।’
Krishna Garu was a legendary superstar, who won hearts of people through his versatile acting and lively personality. His demise is a colossal loss to the world of cinema and entertainment. In this sad hour my thoughts are with @urstrulyMahesh and his entire family. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2022
उनके बेटे महेश बाबू को गहरा सदमा लगा है। बता दें, 16 नवंबर यानी आज दिवंगत अभिनेता का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, जो कि महाप्रस्थानम श्मशान घाट पर होगा। वहीं आज पूरा साउथ सिनेमा भी बंद रहेगा।
इन सितारों ने भी दी श्रद्धांजलि
सुपरस्टार रजनीकांत ने भी कृष्णा के निधन पर दुख व्यक्त किया और लिखा, “कृष्णा गारू का निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है … उनके साथ 3 फिल्मों में काम करना ऐसी यादें हैं जिन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं..उनकी आत्मा को शांति मिले @urstrulyMahesh।”
The demise of Krishna garu is a great loss to the Telugu film industry … working with him in 3 films are memories i will always cherish. My heartfelt condolences to his family …may his soul rest in peace @urstrulyMahesh
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 15, 2022
इसी के साथ चिरंजीवी, राम चरण, जूनियर एनटीआर, विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती भी महेश बाबू के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
महेश बाबू के लिए एक दुखद वर्ष
महेश बाबू के लिए यह साल काफी दुखद रहा है। अभिनेता ने अपने भाई रमेश बाबू को 8 जनवरी, 2022 को नए साल की शुरुआत में ही खो दिया। इसके बाद 28 सितंबर, 2022 को उनकी मां इंदिरा देवी का निधन हो गया और इसी साल यानी 15 नवंबर, 2022 को उनके कृष्णा मूर्ति भी उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर चले गए, अब उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, लेकिन उनके प्रशंसक लगातार उनका साथ दे रहे हैं।
अभी पढ़ें – Virat Kohli ने फिर दिखाया अपना रोमांटिक साइड, दिल पर लिखवाया पत्नी ‘A’nushka का नाम
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें