---विज्ञापन---

Virat Kohli ने फिर दिखाया अपना रोमांटिक साइड, दिल पर लिखवाया पत्नी ‘A’nushka का नाम

मुंबई: बुधवार सुबह एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर इस पावर कपल के वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में उनका लेटेस्ट वीडियो (Anushka Virat Viral Video) काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, क्योंकि विराट ने […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 16, 2022 18:55
Share :
Virat Kohli ने फिर दिखाया अपना रोमांटिक साइड, दिल पर लिखवाया पत्नी 'A'nushka का नाम
Virat Kohli ने फिर दिखाया अपना रोमांटिक साइड, दिल पर लिखवाया पत्नी 'A'nushka का नाम

मुंबई: बुधवार सुबह एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर इस पावर कपल के वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में उनका लेटेस्ट वीडियो (Anushka Virat Viral Video) काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, क्योंकि विराट ने एक बार फिर वाइफी अनुष्का के लिए अपना लवर साइड दिखाया है।

अभी पढ़ें Arbaaz Khan ने Giorgia Andriani संग रिश्ते पर खुलकर की बात, अभिनेता से 22 साल छोटी है ये हसीना

---विज्ञापन---

विराट कोहली का रोमांटिक अंदाज

पैपराजी वीरल भयानी द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का और विराट (Virat Kohli romantic hoodie) सफेद रंग के कपड़ों में ट्विनिंग कर रहे हैं। इस दौरान अनुष्का और विराट दोनों ने व्हाइट हूडी (Anushka Sharma initials on Virat Kohli Hoodie) और ब्लैक लूज पैंट्स पहने हुए हैं। एक्ट्रेस ने अपने एयरपोर्ट लुक को ब्लैक हैट और ब्लैक बैग के साथ कम्पलीट किया। लेकिन फैंस की नजरें तो विराट के कपड़ों पर जा अटकी हैं, जो उनका दिल जीत रही है।

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि विराट और अनुष्का एक दूसरे के लिए अपने प्यार को खुलकर जाहिर करते हैं, मगर विराट इनमें सबसे आगे रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर उन्होंने वाइफी के लिए अपना स्नेह दर्शाया है। क्रिकेटर ने अनुष्का के नाम के पहले अक्षर A को अपनी हूडी पर सजवाया है, जिससे फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं। साथ में एक बड़ा लाल दिल भी देखा जा सकता है।

अभी पढ़ें Mahesh Babu Father Passes Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

वैकेशन पर निकली जोड़ी

दोनों ने एक साथ मिलकर शटरबग्स के लिए खुशी-खुशी पोज दिए और उनके ट्विनिंग गेम ने फैंस दिल जीत लिया। इस परफेक्ट ‘कपल गोल’ वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये जोड़ी एक छोटे वेकेशन के लिए मालदीव गए हैं। विराट और अनुष्का ने दिसंबर 2017 में शादी की थी। अब ये जोड़ी जल्द ही अपनी पांचवीं शादी की सालगिरह मनाएगी।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 16, 2022 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें