Mahavatar Narshimha OTT Release: अश्विन कुमार की फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 2025 की बहु चर्चित फिल्मों में से एक रही है. ये पहली भारतीय ए़निमेटेड फिल्म रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इस मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म ने 2025 की बड़े बजट की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. ऐसे में अब अगर आप इसे थिएटर में देखने से चूक गए हैं तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. मेकर्स ने फिल्म ने की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया है. चलिए बताते हैं इसे आप कब और कहां पर देख सकते हैं.
अश्विन कुमार की एनिमेटेड माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म को 19 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. थिएटर में धमाल मचा चुकी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो चुका है. ये गुरुवार को ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. मेकर्स ने ऐलान करते हुए एक्स पर पोस्ट की और फैंस को सरप्राइज गिफ्ट दिया है. नेटफ्लिक्स इंडिया की पोस्ट में लिखा गया, ‘इस शेर की दहाड़ पूरा साम्राज्य हिला सकती है. देखिए महावतार नरसिम्हा 19 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे के बाद.’
यह भी पढ़ें: तेजा सज्जा की ‘मिराई’ ने Box Office पर मचाई धूम, पहले हफ्ते ₹60 करोड़ पार
आपको बता दें कि इसे आप आज यानी कि 19 सितंबर को 12.30 बजे के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसके लिए अब फैंस को और भी इंतजार नहीं करना होगा.

30 करोड़ बजट, कमाई 300 करोड़ के पार
गौरतलब है कि फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ को 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. ये एक कन्नड़ फिल्म है, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया था और इसे लोगों से भरपूर प्यार मिला था. ये भारतीय सिनेमा की पहली एनिमेटेड फिल्म है, जिसने बजट का 10 गुणा से भी ज्यादा कमाई की है. IMDB की मानें तो 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 297.38 करोड़ और वर्ल्डवाइड 325.38 करोड़ का बिजनेस किया है. ये 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है. ऐसे में अब देखना होगा कि फिल्म ओटीटी पर कैसा परफॉर्म करती है और ये किसे पीछे छोड़ती है.