Mahakumbh 2025 Viral Girl Monalisa: प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025 ) की वायरल गर्ल मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) तो सोशल मीडिया पर छा गई है। लाखों लोगों की भीड़ में मालाएं बेचने वाली सिंपल सी लड़की मोनालिसा अपनी सुंदर आंखों की वजह से चर्चा में आ गई है। किसी ने मोनालिसा की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था, और फिर वीडियो बनाकर शेयर की, जिससे वो वायरल हो गई। किस्मत ने ऐसी बाजी मारी की माला बेचने वाली लड़की को फेमस फिल्म मेकर ने फिल्म ऑफर कर दी है।
फिल्म मेकर सनोज मिश्रा भी हुए फिदा
कंजी आंखों वाली मोनालिसा की खूबसूरत आंखें और दिल चुरा लेने वाली मुस्कान ने कुंभ में उन्हें फेमस कर दिया है। हर कोई उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहता है। वहीं मशहूर फिल्म मेकर सनोज मिश्रा की नजर भी मोनालिसा पर पड़ गई है। न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट के अनुसार, वो भी उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं और अपनी फिल्म में उन्हें लीड रोल के लिए सिलेक्ट किया जा सकता है।
Viral Girl Monalisa who sells Garland in Prayagraj Kumbh Mela is a symbol of Natural Beauty.
Her Caramel Eyes, Beautiful Face & Dusky Skin makes her look better than many Bollywood actresses.#Monalisa #KumbhMela2025 #Prayagraj pic.twitter.com/B9NxAAa83Y— Filmi Woman (@FilmiWoman) January 20, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें 34 की उम्र में रहस्यमयी मौत, इंजीनियरिंग छोड़ बना हीरो,गर्लफ्रेंड संग बनाया ‘पवित्र रिश्ता’
इस फिल्म के लिए किया सिलेक्ट
कथित तौर पर मोनालिसा को फिल्म मेकर सनोज मिश्रा अपने नए प्रोजेक्ट के लिए उन्हें सलेक्ट कर सकते हैं। वायरल गर्ल को डायरी ऑफ मणिपुर के लिए लीड रोल के लिए चुना जा सकता है। हालांकि मोनालिसा को एक्टिंग का ‘ए’ भी नहीं आता, लेकिन उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर ये सच में होता है तो इसमें कोई दो राय नहीं की मोनालिसा पर शिव कृपा है।
This has to happen!
A girl who went viral as MonaLisa at Kumbh Mela is being harassed
There is no civic sense in India pic.twitter.com/raVCG32TBC— SS Sagar (@SSsagarHyd) January 21, 2025
भीड़ से परेशान हो गई है मोनालिसा
मोनालिसा सोशल मीडिया पर इतनी फेमस हो गई है कि देश-विदेश के लोग उनसे मिलने के लिए महाकुंभ में उन्हें घेर लेते हैं। अब तो वो भीड़ से इतनी परेशान हो गई है कि अपने आपको लोगों की नजरों से छिपाने के लिए खुद को चादर और शॉल से कवर रही है। इंफ्लुएंसर से लेकर आम लोग तक उन्हें देखने और फोटो क्लिक करवाने के लिए उनके पास जा रहे हैं। मोनालिसा के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती देख हर कोई उनकी तारीफ ही कर रहा है।
यह भी पढ़ें Saif Ali Khan पर कैसे किया गया हमला, घर में कैसे हुई हमलावर की एंट्री? रिक्रिएट किया सीन