Maalik X Review: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘मालिक’ आज 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में दिखाई दी हैं। मेकर्स ने फिल्म का टीजर और ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया था जिसमें राजकुमार राव का एंग्री इंटेंस लुक देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म देखने के लिए उतावले हो गए थे। इसके अलावा छोटे से ट्रेलर में एक्टर ने एक से बढ़कर एक डायलॉग बोले थे। अब जब ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन ऑडियंस के दिल पर क्या छाप छोड़ी है?
मालिक का फर्स्ट शो देखने के बाद क्या है ऑडियंस की राय?
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘मालिक’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। इसे देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘मालिक का पहला रिव्यू आ गया। यह फिल्म सच में अच्छी है। बेहरतीन एक्टिंग है। उन्होंने एक गैंगस्टर का किरदार निभाया है, जिसमें वह पूरा रम गए। मानुषी छिल्लर भी अच्छी लगी हैं।’
#Maalik first review out now . The film is actually good with one of the finest performances by @RajkummarRao
He gets in to role of a gangster deeply the BGM and taut screenplay add good value #ManushiChhillar is good too. Watch it. pic.twitter.com/JcD2uUVk01— Rishiraj Reviewzzzz (@RishirajNa90620) July 10, 2025
---विज्ञापन---
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘राजकुमार राव ने दमदार और इफेक्टिव किरदार निभाकर बेस्ट परफॉर्म किया है। 1980 के दशक की प्रयागराज में मौजूद इस फिल्म में हिंसा इमोशनली और बेबाक तौर पर थोड़ी कच्ची है। रियल थिएटर फैंस इस फिल्म को जरूर देखें।’
🔥 #MaalikReview @RajkummarRao @justpulkit ⁰Rajkummar Rao delivers a career-best performance in this gritty rise-of-power drama.⁰Set in 1980s Prayagraj, it’s violent, emotional & unapologetically raw.⁰A must-watch for fans of real cinema — not just hype.
⭐ 4/5 | #RajkummarRao…— Pawan (@pawanrajtiwary1) July 10, 2025
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘किसान के बेटे से खूंखार माफिया सरगना तक… मालिक 1990 के दशक के प्रयागराज की दिलचस्प जर्नी है। राजकुमार राव का बेहतरीन रोल है। कहानी भले पहले से फिक्स हो लेकिन राव ने अपने बलबूते पर एक्टिंग से फिल्म को अलग लेवल दिया है। उनके लिए ये फिल्म देखें।’
From farmer’s son to feared mafia kingpin… #Maalik is a gritty ride through 1990s Allahabad, powered by Rajkummar Rao’s fiery portrayal. Story’s predictable, but Rao elevates the film to another level with his strong performance. Watch it for him.#MaalikReview @RajkummarRao pic.twitter.com/UONv3AKOGL
— Aakash Kumar (@aakashkmr) July 11, 2025
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद Patralekha ने पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, Rajkumar Rao संग दिए पोज
कुछ लोगों को नहीं आई खास पसंद
कुछ ऑडियंस को राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ कुछ खास पसंद नहीं आई है। एक यूजर ने लिखा, ‘मालिक का फर्स्ट हाफ उम्मीद से बिल्कुल अलग है। शायद सेकंड हाफ ठीक हो। एक्टर्स की एक्टिंग अच्छी है।’
First Half Of #Maalik….”Completely opposite of expectations… Maybe the second half will be better.
Actors’ performances were good.
Full review coming soon…” #maalikreview pic.twitter.com/Vd2fA8U7Uo— Bipin Singh (@bipinsinghreal) July 11, 2025
दूसरे यूजर ने मालिक को डिजास्टर और हाफ रेटिंग देते हुए लिखा, ‘मालिक ऐसी फिल्म है, जिसका स्क्रीनप्ले आपको भटकाने के लिए लिखा गया है। आपको बोर करेगा और पैसे बबार्द होने पर सिर खुजलाने पर मजबूर करेगा।’ यहां देखें पूरा ट्वीट-
MaalikReview ~ DISASTER & MESS!
Ratings: ⭐️ ½#Maalik is a film whose SCREENPLAY is written in such a way that it will confuse you, bore you, and make you scratch your head for wasting your money !
They lifted many gangster films’ STORIES, SCENES, and even DIALOGUES to merge…
— Lokesh meena (@Lokeshm124) July 11, 2025
‘मालिक’ के बारे में
बता दें कि राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ को पुल्कित ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में एक्टर ने एक गैंगस्टर के किरदार को प्ले किया है। ये पहली बार है, जब राजकुमार राव पर्दे पर इस तरह के किरदार में नजर आए हैं।