---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Maalik X Review: ‘मालिक’ बनकर आए Rajkumar Rao क्या दर्शकों को कर पाए इम्प्रेस? देखें रिएक्शन

Maalik X Review: राजकुमार राव की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मालिक' का फर्स्ट डे फर्स्ट देखने के बाद ऑडियंस के रिएक्शन आने लगे हैं। आइए जानते हैं कि दर्शकों को ये फिल्म कैसी लग रही है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 11, 2025 11:02
Maalik X Review
राजकुमार राव की मालिक के एक्स रिव्यू। Photo Credit- Social Media

Maalik X Review: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘मालिक’ आज 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में दिखाई दी हैं। मेकर्स ने फिल्म का टीजर और ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया था जिसमें राजकुमार राव का एंग्री इंटेंस लुक देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म देखने के लिए उतावले हो गए थे। इसके अलावा छोटे से ट्रेलर में एक्टर ने एक से बढ़कर एक डायलॉग बोले थे। अब जब ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन ऑडियंस के दिल पर क्या छाप छोड़ी है?

मालिक का फर्स्ट शो देखने के बाद क्या है ऑडियंस की राय?

राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘मालिक’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। इसे देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘मालिक का पहला रिव्यू आ गया। यह फिल्म सच में अच्छी है। बेहरतीन एक्टिंग है। उन्होंने एक गैंगस्टर का किरदार निभाया है, जिसमें वह पूरा रम गए। मानुषी छिल्लर भी अच्छी लगी हैं।’

---विज्ञापन---

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘राजकुमार राव ने दमदार और इफेक्टिव किरदार निभाकर बेस्ट परफॉर्म किया है। 1980 के दशक की प्रयागराज में मौजूद इस फिल्म में हिंसा इमोशनली और बेबाक तौर पर थोड़ी कच्ची है। रियल थिएटर फैंस इस फिल्म को जरूर देखें।’

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘किसान के बेटे से खूंखार माफिया सरगना तक… मालिक 1990 के दशक के प्रयागराज की दिलचस्प जर्नी है। राजकुमार राव का बेहतरीन रोल है। कहानी भले पहले से फिक्स हो लेकिन राव ने अपने बलबूते पर एक्टिंग से फिल्म को अलग लेवल दिया है। उनके लिए ये फिल्म देखें।’

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद Patralekha ने पहली बार फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, Rajkumar Rao संग दिए पोज

कुछ लोगों को नहीं आई खास पसंद

कुछ ऑडियंस को राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ कुछ खास पसंद नहीं आई है। एक यूजर ने लिखा, ‘मालिक का फर्स्ट हाफ उम्मीद से बिल्कुल अलग है। शायद सेकंड हाफ ठीक हो। एक्टर्स की एक्टिंग अच्छी है।’

दूसरे यूजर ने मालिक को डिजास्टर और हाफ रेटिंग देते हुए लिखा, ‘मालिक ऐसी फिल्म है, जिसका स्क्रीनप्ले आपको भटकाने के लिए लिखा गया है। आपको बोर करेगा और पैसे बबार्द होने पर सिर खुजलाने पर मजबूर करेगा।’ यहां देखें पूरा ट्वीट-

‘मालिक’ के बारे में

बता दें कि राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ को पुल्कित ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में एक्टर ने एक गैंगस्टर के किरदार को प्ले किया है। ये पहली बार है, जब राजकुमार राव पर्दे पर इस तरह के किरदार में नजर आए हैं।

First published on: Jul 11, 2025 11:02 AM

संबंधित खबरें