---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Shreya Ghoshal की आवाज में Maa का गाना Humnava रिलीज, सुनते ही फैंस को क्यों याद आएंगे Jubin Nautiyal?

Humnava Song Out: फिल्म 'मां' का गाना 'हमनवा' आउट हो गया है। श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज सुनकर भी लोगों को जुबिन नौटियाल ही याद आ रहे हैं। इन दोनों के बीच क्या कनेक्शन है? चलिए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 10, 2025 13:08
Humnava Song
फिल्म 'मां' का नया गाना 'हमनवा' रिलीज हो चुका है। (Photo Credit- Instagram)

Humnava Song Out: काजोल की अपकमिंग मूवी ‘मां’ का नया गाना आज ही रिलीज किया गया है। अब मां का बेटी के प्रति प्यार दिखाने के लिए सिंगर श्रेया घोषाल की आवाज में नया गाना जारी किया गया है। इस गाने का नाम ‘हमनवा’ है। अब श्रेया घोषाल का नाम आया है, तो आप खुद ही समझ गए होंगे कि सुरों में तो कोई कमी आ नहीं सकती। ‘हमनवा’ गाने से श्रेया घोषाल ने एक बार फिर फैंस के दिलों के सभी तार छेड़ दिए हैं।

श्रेया घोषाल का गाना सुन क्यों हैरान होंगे फैंस?

एक बार ये गाना सुनते ही श्रेया घोषाल की मीठी आवाज आपके कानों में काफी देर तक गूंजती रहेगी। यही तो बात है श्रेया घोषाल की आवाज में कि उनका इम्पैक्ट काफी देर तक रहता है। बाकी इस गाने को सुनकर फैंस एक बार के लिए हैरान जरूर होंगे। अब पूछेंगे कि हैरानी की क्या बात है? वो तो आपको गाना सुनकर ही समझ आएगा। दरअसल, गाना शुरू होने के कुछ ही सेकंड बाद आपको पता चलेगा कि ये कोई नया गाना नहीं है, बल्कि आपने इसे पहले भी सुना हुआ है।

---विज्ञापन---

जुबिन नौटियाल का पुराना गाना श्रेया घोषाल की आवाज में रिलीज

‘मां’ का नया गाना ‘हमनवा’ सुनकर फैंस को अचानक से सिंगर जुबिन नौटियाल की याद आ जाएगी। दरअसल, ये नया गाना पुराना ही है। साल 2018 में जुबिन नौटियाल का गाना आया था ‘हमनवा मेरे’ जिसे फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया था। अब जुबिन नौटियाल के इसी गाने को बस श्रेया घोषाल की आवाज में पेश कर दिया गया है। मतलब पैकेट नया और सामान वही पुराना है। हालांकि, गाना सुनने के बाद फैंस को कुछ भी बुरा नहीं लगेगा। जुबिन के गाने को अब बस फीमेल वॉयस में रिलीज किया गया है। श्रेया ने फैंस को जरा भी मायूस नहीं होने दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Saiyaara का दूसरा गाना Barbaad हुआ रिलीज, क्या फैंस को इम्प्रेस कर पाए Jubin Nautiyal?

27 जून को रिलीज होगी फिल्म

वहीं, फिल्म की स्टोरी के साथ ये गाना एकदम फिट बैठता है। एक मां अपनी बेटी को कह रही है कि तू ही बता कैसे जियूंगी मैं तेरे बिना। इस गाने में मां और बेटी की बॉन्डिंग दिखाई गई है। बच्ची के जन्म से लेकर अपनी पूरी जिंदगी उसके नाम करने तक, सारे इमोशंस दिखाए गए हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ‘मां’ की रिलीज को लेकर और भी एक्साइटेड हो गए हैं। ये हॉरर ड्रामा फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

First published on: Jun 10, 2025 01:08 PM

संबंधित खबरें