---विज्ञापन---

Paris Hilton ने Los Angeles के जंगल में लगी आग का वीडियो किया शेयर, 72 करोड़ की तबाह हुई हवेली की दिखाई हालत

Los Angeles Wildfire: लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग के कारण कई हॉलीवुड सितारों के बंगले भी जलकर राख हो गए हैं। इस बीच अब पेरिस हिल्टन ने अपने जले हुए घर का वीडियो शेयर की है और इसके साथ ही एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 10, 2025 21:37
Share :
Los Angeles Wildfire
Los Angeles Wildfire

Paris Hilton, Los Angeles Wildfire: इन दिनों अमेरिका के हालात कुछ ठीक नहीं हैं। लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग के कारण पूरा देश परेशान है। इस भीषण आग में कई हॉलीवुड सितारों के बंगले भी जलकर राख हो गए हैं। साथ ही स्टार्स अपना ही घर छोड़ने पर मजबूर भी हैं। मशहूर अमेरिकी सोशलाइट, सिंगर और एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन भी इस आग में अपना घर खो चुकी हैं। पेरिस हिल्टन का 72 करोड़ रुपये का घर मिट्टी में मिल चुका है और इसका वीडियो भी अब पेरिस ने खुद शेयर किया है।

पेरिस हिल्टन ने शेयर किया वीडियो

पेरिस हिल्टन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने जले हुए घर की हालत दिखाई है। पेरिस ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि पेरिस के घर की एक भी दीवार नहीं बची है और सब कुछ आग में जलकर खाक हो गया है। वीडियो को शेयर करते हुए पेरिस ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।

---विज्ञापन---

मेरा दिल लाखों टुकड़ों में बिखर गया- पेरिस

पेरिस ने लिखा कि मैं उस जगह पर खड़ी हुई हैं, जहां कभी मेरा घर हुआ करता था। इस दिल टूटने वाली घटना को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। जब मैंने पहली बार इस खबर के बारे में सुना था, तो मैं सदमे में थी। हालांकि, अब जब मैं यहां खड़ी हूं, तो मेरा दिल लाखों टुकड़ों में बिखर गया है। पेरिस ने कहा कि ये सिर्फ मेरा घर नहीं था बल्कि यहां हमने सपने देखे थे, हम हंसते थे और हमारे परिवार की खूबसूरत यादें थी।

पेरिस ने दिया फैमिली अपडेट

इसके आगे पेरिस ने लिखा कि ये सिर्फ मेरी कहानी नहीं है बल्कि बहुत से लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है। यह सिर्फ दीवारें और छतें नहीं हैं- यह वे यादें हैं जिन्होंने उन घरों को घर बनाया था। पेरिस ने बताया कि मेरा परिवार ठीक है और मेरे पास जो भी है उसके लिए मैं थैंकफुल हूं। साथ ही पेरिस ने उन लोगों को भी धन्यवाद दिया, जो जिस आग में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद कर रहे हैं।

हॉलीवुड सेलेब्स के जले घर

गौरतलब है कि लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स में भयानक आग लगी है। इस आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका। आग की वजह से कई हॉलीवुड सेलेब्स को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। इस वक्त कैलिफोर्निया में तेज हवाएं चल रही हैं और ऐसे में इस आग ने और भी भयानक रूप ले लिया है। हालांकि, रेस्क्यू किया जा रहा है लेकिन अभी भी आग अपने भयानक रूप में है।

यह भी पढ़ें- Rajat Dalal के फैंस के लिए गुड न्यूज, फिनाले से पहले नहीं होंगे बेघर

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 10, 2025 09:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें