Lokah Chapter 1 OTT Release Date: ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ सिनेमाघरों में 300 करोड़ की कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर भी छाने के लिए तैयार है. कल्याणी प्रियदर्शन की इस मूवी ने ऑडियंस से खूब वाहवाही बटोरी है. एक्टिंग से लेकर एक्शन सीन्स तक मूवी की हर चीज की खूब तारीफ हुई है. इस फिल्म की खास बात ये थी कि डोमिनिक अरुण के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस वेफरर फिल्म्स ने प्रोड्यूस की है. मेकर्स ने अब ‘लोका चैप्टर 1’ की ओटीटी रिलीज की भी घोषणा कर दी है. चलिए जानते हैं इस फिल्म को आप कब और कहां देख सकेंगे?
कब और कहां होगी रिलीज?
वेफरर फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर ‘लोका चैप्टर 1’ की ओटीटी रिलीज से पर्दा हटाया है. कल्याणी प्रियदर्शन की ये सुपरहीरो फिल्म 31 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ये फिल्म अब ओटीटी पर भी आते ही नंबर 1 बन सकती है. 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म 1 महीने के अंदर ही ऑडियंस को ओटीटी पर देखने को मिलेगी. अब जो भी इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख सके अब आप इसे घर बैठे ही देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Lokah ने Baaghi 4 को बॉक्स ऑफिस पर चटाई धूल, इन मूवीज का भी तोड़ा रिकॉर्ड
सिनेमाघरों में की थी ताबड़तोड़ कमाई
कल्याणी प्रियदर्शन की इस सुपरहीरो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 303.06 करोड़ की कमाई की थी. मलयालम फिल्मों में ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. इसकी कहानी एक रहस्यमयी महिला चंद्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके अंदर सुपर पावर होते हैं. वहीं फिल्म में चंद्रा का किरदार कल्याणी प्रियदर्शन ने बखूबी निभाया है. हमेशा कल्याणी ने स्क्रीन पर ऐवरेज किरदार ही निभाए हैं पहली बार ऑडियंस ने उन्हें एक्शन करते हुए देखा. कल्याणी ने इस रोल को निभाकर अपने फैंस को भी शॉक्ड कर दिया.
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ था बजट, कमा डाले 101 करोड़… वो फिल्म, जिसके प्रोड्यूसर ने नहीं रखा प्रॉफिट
फिल्म की कास्ट
‘लोका चैप्टर 1’ में कल्याणी के साथ-साथ नासलेन, सैंडी मास्टर, अरुण कुरियन और चंदू सलीम कुमार लीड रोल में नजर आए हैं. नासलेन इस फिल्म में डबल किरदार निभाते नजर आए हैं, जिसने ऑडियंस का दिल जीत लिया. वहीं इसके साथ-साथ सौबिन शाहिर, सैंथी बालचंद्रन, अहाना कृष्णा, बालू वर्गीस और विजय मेनन फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं. इसके साथ ही सुपरस्टार ममूटी ने मूथॉन के रूप में भी अपनी आवाज फिल्म में दी है.










