Liam Payne Death: वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पेन का 17 अक्टूबर को अर्जेंटीना के ब्यूनस आर्यस में कथित तौर पर होटल की बालकनी से गिरने से निधन हो गया था। लियाम की मौत मामले में कई तरह की बातें सामने आई और यहां तक कहा गया कि ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया, लेकिन ये सच नहीं है। इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है और कहा गया है कि लियाम ने कोई सुसाइड नहीं किया। आइए जानते हैं कि मामले में क्या नया सामने आया है।
लियाम ने नहीं किया सुसाइड
दरअसल, लियाम की मौत के बाद से ही मामले की जांच की जा रही है। अब इस केस में जांच करते हुए अर्जेंटीना के अधिकारियों ने घटना के तीन हफ्ते बाद तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। मामले में जानकारी देते हुए अधिकारियों का कहना है कि लियाम ने आत्महत्या नहीं की है। लियाम की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि उनके सिर और बॉडी पर कई चोटें हैं और मेजर इंजरी की वजह से उनकी मौत हो गई, लेकिन ये चोटें कोई खुद को नहीं दे सकता।
तीन लोगों के नाम मामले में आए सामने
टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट के अनुसार, उनके रूम में कुछ दवाएं थी और ‘पिंक कोकीन’ नामक ड्रग कॉकटेल भी शामिल था। तीन लोगों, जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, उन पर लियाम की मौत का कारण बनने का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों ने तीनों को देश छोड़ने से रोक दिया है। हालांकि, इनमें से अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आगे की जांच जारी है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
पुलिस कर रही जांच
इसके अलावा जानकारी मिली है कि जिन तीन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, उनमें से एक लियाम का करीबी पार्टनर है, जबकि होटल में काम करने वाले एक अन्य व्यक्ति ने कथित तौर पर उसे मौत के समय उसके सिस्टम में पाए जाने वाले पदार्थों की पूर्ति करने का आरोप लगा है। साथ ही तीनों में से एक ड्रग डीलर भी है। बीबीसी के अनुसार, अधिकारी अभी भी पायने के टूटे हुए लैपटॉप और अन्य चीजों की जांच कर रहे हैं।
आगे क्या होगा?
गौरतलब है कि अब तक लियाम की मौत पर कई तरह की चीजें सामने आईं हैं और ऐसे में अब तीन लोगों का नाम सामने आना पूरे मामले को एक नया मोड़ दे गया। हालांकि अब केस में नया क्या होगा ये तो आगे की जांच में ही साफ हो पाएगा।
यह भी पढ़ें- Salman Khan के अलावा काले हिरण मामले में इस हसीना ना भी नाम? करियर हिट, तो पर्सनल लाइफ रही लाइमलाइट में