---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Laughter Chefs 3 की नई कास्ट हुई रिवील, पुरानी जोड़ियों संग लगेगा नए कंटेस्टेंट्स का तड़का

Laughter Chefs Season 3: टीवी का कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' का तीसरा सीजन लौटकर आ रहा है. वहीं कंटेस्टेंट्स के नाम भी रिवील हो गए हैं. चलिए जानते हैं नई लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 27, 2025 10:16
Laughter chefs season 3 confirmed contestants list
'लाफ्टर शेफ्स 3' में नए कंटेस्टेंट्स लगाएंगे तड़का

Laughter Chefs Season 3: टीवी का फेमस रियलिटी कॉमेडी-कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ अपने तीसरे सीजन के साथ लौटकर आ रहा है. शो की अनाउंसमेंट हो चुकी हैं और इसके साथ ही ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की नई कास्ट भी रिवील हो गई है. इस बार पुराने कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ नए कंटेस्टेंट्स कुकिंग का तड़का लगाते नजर आने वाले हैं. सीजन 1 और सीजन 2 की कामयाबी के बाद अब मेकर्स सीजन 3 में भी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ ऑडियंस को कुकिंग के साथ-साथ लाफ्टर का डोज देते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर नए कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. चलिए जानते हैं इस बार शो में कौन-कौन कुकिंग का तड़का लगाएंगे?

सीजन 3 में जुड़े नए कंटेस्टेंट्स

‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में इस बार पुराने कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ नए कंटेस्टेंट्स की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. शो के सीजन 1 और सीजन 2 में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स भी इस शो में शामिल हैं. अली गोनी, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा, अभिषेक कुमार, एल्विश यादव और समर्थ जुरेल पिछले 2 सीजन के कंटेस्टेंट्स हैं जो तीसरे सीजन में भी कुकिंग का तड़का लगाते नजर आने वाले हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 के सेट पर फिर चोटिल हुईं Reem Shaikh? पांव में बैंडेज को लेकर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

नई जोड़ियों में कौन-कौन?

पुरानी कास्ट के साथ-साथ नई कास्ट में तेजस्वी प्रकाश, देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह, ईशा मालवीय और विवियन डीसेना शामिल हैं. शो की जोड़ियों की बात करें तो इस बार एल्विश यादव-विवियन डीसेना, ईशा सिंह-ईशा मालवीय, तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, अली गोनी-जन्नत जुबैर और अभिषेक कुमार-समर्थ जुरेल की जोड़ी ऑडियंस को देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs में सालों बाद साथ दिखेंगी Rubina और Jasmine Bhasin, एक्ट्रेस बोलीं- काफी अच्छा लगा

कब होगा टेलीकास्ट?

‘लाफ्टर शेफ्स 3’ को पिछले 2 सीजन की तरह ही भारती सिंह और हरपाल सिंह सोखी होस्ट करते नजर आएंगे. अभी मेकर्स ने शो अनाउंस किया है, लेकिन अभी तक शो की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. बता दें ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ कलर्स पर ही ‘पति पत्नी और पंगा’ की जगह पर टेलीकास्ट होगा. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार ‘पति पत्नी और पंगा’ का आखिरी एपिसोड 16 नवंबर को टेलीकास्ट किया जा रहा है. इसके बाद 22 नवंबर से ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ शुरू हो सकता है.

First published on: Oct 27, 2025 10:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.