---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘Laughter Chefs’ में भावुक हुए कृष्णा अभिषेक, छोटी उम्र में मां को खोने का दर्द किया बयां

'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में जहां खाना और कॉमेडी का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है, वहीं इस बार शो में इमोशंस का भी तड़का लगेगा। इस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक की मुंहबोली मां की एंट्री होगी, जिन्हें देखकर कृष्णा काफी भावुक हो जाएंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 5, 2025 16:32

कलर्स टीवी का कुकिंग और कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ इस बार हंसी से ज्यादा भावनाओं से भरा नजर आ रहा है। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक इमोशनल मोमेंट देखने को मिला। इस खास एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की मम्मियां शो में आईं, और इसी दौरान कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी मुंहबोली मां को देखकर अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए।

2 साल की उम्र में मां का साथ छूटा

शो के मंच पर कृष्णा अभिषेक ने अपने बचपन की एक दिल छू लेने वाली बात बताई। उन्होंने कहा कि जब वे सिर्फ दो साल के थे, तब उनकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद उनकी मां की सबसे करीबी दोस्त गीता आंटी ने न सिर्फ उनकी परवरिश की, बल्कि उनकी बहन आरती को गोद भी लिया। इसी वजह से आरती का सरनेम ‘सिंह’ है। कृष्णा ने इस मौके पर गीता आंटी को सच्ची दोस्ती की पहचान बताया।

---विज्ञापन---

मंच पर छलक पड़े जज्बात

वीडियो में कृष्णा अपनी मां जैसी गीता आंटी और पत्नी कश्मीरा शाह के साथ स्टेज पर नजर आते हैं। इस दौरान वो कहते हैं, “जब मैं दो साल का था, मेरी मां नहीं रहीं। गीता आंटी ने मेरी मां से वादा किया था कि मैं तुम्हारे बच्चों को बड़ा करूंगी। जब आरती की शादी हुई, तब उन्होंने कहा – मैंने अपना वादा निभा दिया।” ये कहते-कहते कृष्णा की आंखें भर आईं और वो रो पड़े।

गीता आंटी को बताया असली दोस्ती की मिसाल

कृष्णा ने गीता आंटी को गले लगाते हुए कहा, “ये है दोस्ती की असली मिसाल।” उनकी ये बात सुनकर शो के बाकी कंटेस्टेंट्स अली गोनी, अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक भी इमोशनल हो गए।

ये भी पढ़ें- Pawandeep Rajan दिल्ली हुए रेफर, सिंगर की हेल्थ पर लेटेस्ट अपडेट क्या?

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 05, 2025 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें