कलर्स टीवी का कुकिंग और कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ इस बार हंसी से ज्यादा भावनाओं से भरा नजर आ रहा है। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक इमोशनल मोमेंट देखने को मिला। इस खास एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की मम्मियां शो में आईं, और इसी दौरान कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी मुंहबोली मां को देखकर अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए।
2 साल की उम्र में मां का साथ छूटा
शो के मंच पर कृष्णा अभिषेक ने अपने बचपन की एक दिल छू लेने वाली बात बताई। उन्होंने कहा कि जब वे सिर्फ दो साल के थे, तब उनकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद उनकी मां की सबसे करीबी दोस्त गीता आंटी ने न सिर्फ उनकी परवरिश की, बल्कि उनकी बहन आरती को गोद भी लिया। इसी वजह से आरती का सरनेम ‘सिंह’ है। कृष्णा ने इस मौके पर गीता आंटी को सच्ची दोस्ती की पहचान बताया।
मंच पर छलक पड़े जज्बात
वीडियो में कृष्णा अपनी मां जैसी गीता आंटी और पत्नी कश्मीरा शाह के साथ स्टेज पर नजर आते हैं। इस दौरान वो कहते हैं, “जब मैं दो साल का था, मेरी मां नहीं रहीं। गीता आंटी ने मेरी मां से वादा किया था कि मैं तुम्हारे बच्चों को बड़ा करूंगी। जब आरती की शादी हुई, तब उन्होंने कहा – मैंने अपना वादा निभा दिया।” ये कहते-कहते कृष्णा की आंखें भर आईं और वो रो पड़े।
गीता आंटी को बताया असली दोस्ती की मिसाल
कृष्णा ने गीता आंटी को गले लगाते हुए कहा, “ये है दोस्ती की असली मिसाल।” उनकी ये बात सुनकर शो के बाकी कंटेस्टेंट्स अली गोनी, अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक भी इमोशनल हो गए।
ये भी पढ़ें- Pawandeep Rajan दिल्ली हुए रेफर, सिंगर की हेल्थ पर लेटेस्ट अपडेट क्या?