---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Laughter Chefs 2 में हुआ हादसा, Krushna Abhishek का जला हाथ, बाल-बाल बचे

Krushna Abhishek in Laughter Chefs 2: कलर्स टीवी के कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 इन दिनों फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है। शो में सेलेब्स हंसते-हंसाते खाना बना रहे हैं। इसी बीच शो पर गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ हादसा हो गया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 3, 2025 11:57
Krushna Abhishek in Laughter Chefs 2
Krushna Abhishek in Laughter Chefs 2

Krushna Abhishek in Laughter Chefs 2: कलर्स के टीवी शो लाफ्टर शेफ्स में इन दिनों दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट मिल रहा है। सेलेब्स जिस तरह से हंसते-हंसाते हुए खाना बना रहे हैं, उन्हें यूं संघर्ष करता देख ऑडियंस को काफी मजा आ रहा है। लेकिन कभी-कभी दर्शकों का ये मजा सेलेब्स की सजा भी बन जाती है। कभी-कभी खाना बनाते वक्त सेलेब्स का हाथ भी जल जाता है या तो गर्म गर्म तेल की छींटे उनके चेहरे या हाथ पर गिर जाती है। बस कुछ ऐसा ही अब शो में एक बार फिर देखने को मिला। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

शो में दिखी बॉलीवुड थीम

दरअसल शनिवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड के दौरान सभी जोड़ियों को एक जियांट साइड का समोसा बनाना था। इस दौरान सभी सेलेब्स बॉलीवुड अवतार में नजर आए। सभी ने किसी  ना किसी एक्टर्स का अवतार धारण किया हुआ था। जहां रूबिना ने प्रियंका चोपड़ा का देसी गर्ल अवतार तो वहीं राहुल हिमेश रेशमिया बने हुए नजर आ रहे थे। मनारा चोपड़ा ने करीना, अभिषेक कुमार ने शाहरुख और अंकिता लोखंडे रेखा के लुक में दिखाई दे रही थीं।

---विज्ञापन---

कृष्णा अभिषेक के साथ हादसा 

इस दौरान कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक संजय दत्त के कांचा चीना के लुक में नजर आ रहे थे वहीं उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने श्रीदेवी का अवतार लिया हुआ था। इसी दौरान समोसे को तलते हुए कृष्णा के साथ हादसा हो गया। समोसा गर्म तेल में इस तरह से गया कि उसकी छींटे सीधे कृष्णा के हाथ पर आ गिरीं। इस दौरान उनकी पत्नी कश्मीरा भी जोर से चिल्लाकर तेल की कढ़ाई से दूर हो गईं।

कृष्णा का हाथ ही गर्म तेल के इतने करीब चला गया था कि उस वक्त कुछ भी हो सकता था। गनीमत रही कि कृष्णा और कश्मीरा इस दौरान बाल-बाल बच गए और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

रीम शेख के साथ हुआ था भंयकर हादसा

आपको बता दें पिछले सीजन के दौरान कुछ ऐसा ही देखने को मिला था लेकिन बहुत ही भयंकर लेवल पर। पिछले सीजन के दौरान एक्ट्रेस रीम शेख के चेहरे पर गर्म तेल के छींटे आ गए थे जिससे उनका पूरा चेहरा जल गया था। रीम के चेहरे पर जलने के निशान बन गए थे और काफी समय तक रहे थे। उस वक्त रीम एक-दो एपिसोड के लिए शो से बाहर भी रही थीं।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahabadia-Samay Raina को देश से बाहर निकालने की मांग, किसने दिया मामले पर बयान?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 03, 2025 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें