Laughter Chefs 2 Update: भारती सिंह का कॉमेडी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है। हाल ही में खबरें आई थीं कि अब्दु रोजिक ने शो को छोड़ दिया है। फिर खबर आई कि वह सिर्फ दो हफ्ते के लिए शो से दूर हुए हैं। अब जो लेटेस्ट अपडेट आया है,उसमें बताया जा रहा है कि टीवी के हैंडसम एक्टर करण कुंद्रा ‘लाफ्टर शेफ्स’ 2 में वापसी करने जा रहे हैं। जाहिर है कि करण कुंद्रा पहले सीजन का हिस्सा रह चुके हैं। दूसरे सीजन में वह अब्दू रोजिक की जगह ले रहे हैं।
अब्दू रोजिक की लेंगे जगह
इंडिया फोरम की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर करण कुंद्रा ने ‘लाफ्टर शेफ्स’ 2 में अब्दू रोजिक की जगह ली है। इस बात की पुष्टि शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने की है। हालांकि मेकर्स या एक्टर की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। करण कुंद्रा को पहले सीजन में काफी पसंद किया गया था। ऐसे में अगर वह दोबारा इस शो में एंट्री करते हैं, तो उन्हें देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
तेजस्वी को सपोर्ट करने पहुंचे
रिपोर्ट के मुताबिक, करण कुंद्रा सोनी लिव के कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के ग्रैंड फिनाले में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। यहां वह अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे, जिन्हें अपनी शानदार डिश को एक दिन के लिए शेफ विकास खन्ना के न्यूयॉर्क स्थित ‘बंगलो’ में परोसने का मौका मिला है। अब तेजस्वी शो जीतने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं।
क्यों शो से दूर हुए अब्दु?
पिछले दिनों खबर आई थी कि अब्दु रोजिक ने ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ बीच में छोड़ दिया है। इसके बाद स्पष्ट किया गया कि वह सिर्फ दो हफ्ते के लिए ब्रेक पर गए हैं। ऐसा उन्होंने अपनी फैमिली के साथ रमजान सेलिब्रेट करने के लिए किया है। ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो होली के मौके पर बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर और सिंगर मीका सिंह बतौर गेस्ट सेलिब्रिटीज के साथ धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे।