---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Laughter Chefs में सालों बाद साथ दिखेंगी Rubina और Jasmine Bhasin, एक्ट्रेस बोलीं- काफी अच्छा लगा

कलर्स के रिएलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में सालों बाद जैस्मिन भसीन और रुबिना दिलैक एक साथ नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं दोनों साथ में मिलकर खाना भी बनाएंगे। इसी पर एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में बयान दिया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 30, 2025 17:05
Laughter Chefs 2
Laughter Chefs 2

Laughter Chefs 2: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल अली गोनी और जस्मिन भसीन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। दोनों रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में आमने-सामने नजर आने वाले हैं। शो का फॉर्मेट जहां खाना पकाने और कॉमेडी का तड़का लगाकर दर्शकों का मनोरंजन करता है, वहीं अब इसमें जस्मिन की एंट्री ने एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

इस बार वीकेंड एपिसोड में दर्शकों को मिलेगा एक मजेदार सरप्राइज। बॉलीवुड थीम पर बेस्ड इस एपिसोड में सभी सेलिब्रिटीज फिल्मी लुक में नजर आएंगे। शो में जैस्मिन भसीन की एंट्री राहुल वैद्य की जगह हो रही है, जो एक एपिसोड के लिए शूटिंग नहीं कर पाएंगे। इसी वजह से सालों बाद एक बार फिर एक ही शो में जैस्मिन और रुबीना दिलैक साथ-साथ नजर आने वाली हैं। इससे पहले दोनों बिग बॉस सीजन 14 में साथ नजर आई थीं, जहां दोनों के बीच काफी दुश्मनी देखने को मिली थी।

---विज्ञापन---

बिग बॉस की कट्टर दुश्मन बनी अब किचन पार्टनर

जैस्मिन और रुबीना की लड़ाइयों को फैंस आज भी नहीं भूले हैं, लेकिन अब दोनों एक टीम बनकर खाना पकाती नजर आएंगी। इस पर जस्मिन ने कहा कि शुरुआत में थोड़ा अजीब लगा, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, उन्होंने और रुबीना ने एक बेहतरीन तालमेल दिखाया। जैस्मिन के मुताबिक, ‘हम दोनों ने एकदम परफेक्ट रेसिपी की तरह काम किया।’

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अली गोनी से भिड़ने पर क्या बोलीं जस्मिन?

शो में अली गोनी पहले से ही मौजूद हैं और रीम शेख के साथ जोड़ी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब जब जस्मिन खुद शो में आईं, तो उनका सामना सीधे अली से हुआ। इस पर उन्होंने कहा, ‘अली के खिलाफ किचन में मुकाबला करना थोड़ा चैलेंजिंग जरूर था, लेकिन मजेदार भी। घर पर तो हम अक्सर साथ में खाना बनाते हैं, लेकिन यहां एक-दूसरे के खिलाफ होना बिल्कुल नया अनुभव था।’

सेट पर जैस्मिन को मिला अपनापन

जैस्मिन ने शो की तारीफ करते हुए कहा कि ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ उनके लिए एक अनोखा अनुभव है जहां क्रिएटिविटी और मस्ती का जबरदस्त मेल है। सेट पर पहुंचते ही उन्हें एक घरेलू माहौल का एहसास हुआ। उन्होंने बताया कि अली से इस शो के बारे में बहुत कुछ सुन रखा था और जब मौका मिला, तो उन्होंने बिना सोचे हां कर दी।

TRP में धमाल मचा रहा शो

लाफ्टर शेफ्स 2 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। कॉमेडी और खाना पकाने का ये कॉन्सेप्ट दर्शकों को खूब भा रहा है। पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरा सीजन भी टीआरपी में कमाल कर रहा है। भारती सिंह की होस्टिंग और शेफ हरपाल सिंह सोखी की जजमेंट शो की जान बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: Raid 2 ने एडवांस बुकिंग में दिखाया दम, रिलीज से पहले बटोर ली मोटी रकम

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 30, 2025 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें