Laughter Chefs 2: कलर्स टीवी पर इन दिनों रिएलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 (Laughter Chefs 2) का जबरदस्त हाइप बना हुआ है। बिग बॉस 18 के बाद जियो सिनेमा पर इस शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दिग्गज सेलिब्रिटी इन दिनों एक्टिंग नहीं बल्कि खाना पकाते नजर आ रहे हैं। जी हां, लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 जिसे कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) होस्ट कर रही हैं। हालिया एपिसोड में विक्की जैन (Vicky Jain) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पहले टास्क में तो साथ नजर आए वहीं दूसरे टास्क से अंकिता गायब हो गईं। जब विक्की से अंकिता के बारे में पूछा तो वो बोले की उसकी तबीयत खराब हो गई है। ऐसे में सेट पर मौजूद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
विक्की-अंकिता बने विनर
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इन दिनों लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में खाना पकाते नजर आ रहे हैं। 25 जनवरी से शुरू हुए इस शो में पति-पत्नी के बीच की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। वहीं बीते दिन के एपिसोड में विक्की और अंकिता पहले टास्क में तो साथ नजर आए जिसमें डोसा बुर्ज खलीफा बनाना था। अंकिता और विक्की दोनों ने मिलकर इस टास्क को इतने अच्छे से कंप्लीट किया कि वो विनर बन गए और गोल्डन स्टार उन्हें मिल गया।
Vicky Bhaiya aur Ankita Bhauji ki mummy aayi hai sabko entertain karne apne alag andaaz mein.🤩
Dekhiye #LaughterChefs – Unlimited Entertainment, 25 Jan se, Sat-Sun raat 9:30 baje sirf #Colors aur @JioCinema par.@jainvick @anky1912 pic.twitter.com/JJOjqTN28g
---विज्ञापन---— ColorsTV (@ColorsTV) January 17, 2025
यह भी पढ़ें: कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan के नए पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता, बोलीं यह सबसे बुरा समय…
अंकिता को क्या हुआ
डोसा बुर्ज खलीफा वाले टास्क के बाद एक और टास्क हुआ, जिसमें विक्की अकेले ही नजर आए। इस पर सभी ने उनसे पूछा कि तुम अकेले क्यों कर रहे हो अंकिता कहां गई। विक्की ने बताया कि अरे उसकी तबीयत खराब हो गई है, इतना सुनना था कि सभी खुशी से झूम उठे। भारती सिंह ने तो पूरे स्टेज पर गिद्दा ही पा लिया क्योंकि उसे लगा कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं और विक्की जल्द पापा बनने वाले हैं।
विक्की ने बताई अंकिता के बीमार होने की वजह
दूसरे टास्क के लिए सभी तैयार थे लेकिन भारती ने कहा कि अभी 2 मिनट वेट करना पड़ेगा क्योंकि अंकिता वॉशरूम गई है। इस पर विक्की ने कहा नहीं वो नहीं आ रही क्योंकि उसकी तबीयत खराब है। इतना सुनना था कि भारती ने बधाई देते हुए कहा कि विक्की भैया पापा बनने वाला हैं। उन्होंने सेट पर प्रेगनेंसी सीन क्रिएट करते हुए हंगामा मचा दिया। विक्की ने कहा कि ऐसा नहीं है उसने जो खाना अभी बनाया था वो खा लिया इसलिए वो बीमार हो गई है।
यह भी पढ़ें: Mamta Kulkarni के संन्यास पर भड़के Baba Ramdev, बोले कोई भी ‘महामंडलेश्वर’…