---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में क्या-क्या बदला? कौन रिपीट, कितने नए चेहरे

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में पुराने किरदारों की वापसी के साथ नए चेहरों की एंट्री भी हुई है। आइए जानते हैं कि शो में क्या-क्या बदला है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Jyoti Singh Updated: Jul 30, 2025 13:14
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में क्या दिखे बदलाव। Photo Credit- Instagram

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का पाॅपुलर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी दूसरे सीजन के साथ वापस आ गया है। इसी के साथ वो सभी पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं, जो आज से करीब 25 साल पहले दर्शकों के जेहन में बसी हुई थीं। स्मृति ईरानी को टीवी पर दोबारा देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे। अब शो का पहला एपिसोड स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट हो गया है, तो हम आपको बताएंगे कि नए सीजन में क्या-क्या बदलाव देखने को मिले हैं और कितने पुराने और नए चेहरों की एंट्री हुई है।

दूसरे सीजन में क्या बदलाव?

---विज्ञापन---

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन नई कहानी के साथ दर्शकों के बीच में लौटा है लेकिन अच्छी बात ये है कि मेकर्स ने कहानी को पिछले पन्नों से जोड़कर दिखाया है। जब आप शो का पहला एपिसोड देखेंगे तो आपको दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुराने चेहरों ने उसी किरदार के साथ वापसी की है। वहीं बदलाव की बात करें तो कुछ नए किरदारों की एंट्री हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कहानी इस बार नई और पुरानी जनरेशन के टकराव पर बेस्ड होगी।

पुराने चेहरों की हुई वापसी

एकता कपूर ने दूसरे सीजन में पुराने चेहरों की वापसी दिखाई है। स्मृति ईरानी ने तुलसी विरानी के किरदार के साथ कमबैक किया है। मिहीर विरानी के किरदार में फिर से अमर उपाध्याय नजर आए हैं। गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी ने करण-नंदिनी के किरदार में वापसी की है। इसके अलावा हेमंत विरानी (शक्ति आनंद), केतकी दवे (दक्षा विरानी) और कमलिका गुहा ठाकुरता (गायत्री जमनादास विरानी) के किरदार भी लौटे हैं।

यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi X Review: फर्स्ट एपिसोड देखने के बाद X पर आई कमेंट्स की बाढ़, देखें रिएक्शन

नए चेहरों में कौन शामिल?

शो में कुछ नए चेहरों की एंट्री भी दिखाई गई है। तुलसी और मिहीर की बेटी परी विरानी के किरदार में शगुन शर्मा दिखाई दी हैं, जबकि बेटे अंगद के किरदार में रोहित सुचांती दिखे हैं। अंगद के छोटे भाई ऋतिक का किरदार अमन गांधी निभा रहे हैं। इसके अलावा बरखा बिष्ट, तनिषा मेहता, प्राची सिंह और अंकित भाटिया की नए किरदार के साथ वापसी हुई है।

First published on: Jul 30, 2025 01:14 PM

संबंधित खबरें