---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में कौन है सबसे महंगा और सस्ता? चौंका देगी स्मृति ईरानी की फीस!

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Star Cast Fees: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है। शो में कई पुराने चेहरों की वापसी हो रही है। आइए जानते हैं कि उन्हें कितनी फीस दी गई है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Jyoti Singh Updated: Jul 24, 2025 10:00
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Star Cast Fees
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 स्टार कास्ट की फीस। Photo Credit- Social Media

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Star Cast Fees: एकता कपूर का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने दूसरे सीजन के साथ टीवी पर लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शो का प्रोमो वीडियो पहले ही जारी किया जा चुका है। स्मृति ईरानी का कमबैक उनके फैंस के लिए जबरदस्त सरप्राइज है। उनके अलावा पहले सीजन के कई चेहरे हैं, जिन्हें दोबारा से दूसरे सीजन में देखने का मौका मिलेगा। 29 जुलाई से ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ रात 10.30 बजे टीवी पर दस्तक देगा। जियो हॉटस्टार पर भी शो के एपिसोड स्ट्रीम किए जाएंगे। आइए जानते हैं नए सीजन में सबसे महंगा एक्टर कौन है और किसने मेकर्स की कितनी जेब खाली करवाई है?

Amar Upadhyay

टेली मसाला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर अमर उपाध्याय एक बार फिर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में मिहीर विरानी बनकर लौट रहे हैं। शो के लिए उन्होंने कथित तौर पर 1.5 लाख रुपये फीस चार्ज की है।

---विज्ञापन---

Hiten Tejwani

एक्टर हितेन तेजवानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में करण विरानी के किरदार में नजर आएंगे। शो के लिए उन्हें मेकर्स की ओर से कथित तौर पर 1 से 1.5 लाख रुपये के बीच फीस दी जा रही है।

Gauri Pradhan

हितेन तेजवानी की पत्नी गौरी प्रधान ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में भी उनकी पत्नी का किरदार प्ले किया था। अब दोबारा ये जोड़ी शो में नजर आने वाली है। गौरी को इसके लिए कथित ताैर पर 80 से 1.5 लाख रुपये फीस दी गई है।

यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में दिखेगा ‘तुलसी’ का अपडेट वर्जन, Ekta Kapoor ने दिया अपडेट

Shakti Anand

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में हेमंत विरानी के किरदार से पॉपुलर हुए एक्टर शक्ति आनंद भी दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं। शो के लिए उन्हें मेकर्स की तरफ से कथित तौर पर 80 से 1.5 लाख रुपये फीस दी जा रही है।

Kamalika Guha Thakurta

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में गायत्री जमनादास विरानी के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस कमलिका गुहा ठाकुरता को कथित तौर पर 50 से 1 लाख रुपये के बीच फीस दी जा रही है।

Ketki Dave

एक्ट्रेस केतकी दवे ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में दक्षा विरानी का किरदार निभाया था। अब फिर से वह शाे के दूसरे सीजन में वापसी कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर मेकर्स ने 50 से 1 लाख रुपये के बीच फीस ली है।

Smriti Irani

तुलसी विरानी के किरदार में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस और भारत की एक्स रक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में सबसे महंगी एक्ट्रेस बनकर कमबैक कर रही हैं। उन्हें कथित तौर पर 14 लाख रुपये की फीस दी जा रही है।

First published on: Jul 24, 2025 10:00 AM

संबंधित खबरें