---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kushal Tandon के घर बिना परमिशन के घुसा अंजान शख्स, एक्टर ने चेतावनी के लहजे में दी समझाइश

अभिनेता कुशाल टंडन ने अपनी प्राइवेसी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला और क्यों कुशाल ने इस पोस्ट को शेयर किया है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 12, 2025 21:19
Kushal Tandon
Kushal Tandon के घर घुसा अंजान शख्स। image credit- instagram

टीवी के पॉपुलर एक्टर कुशाल टंडन बीते कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। पिछले दिनों कुशाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं। इस बीच अब एक बार फिर से कुशाल चर्चा में आ गए हैं। कुशाल के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि उसके लिए उन्हें पोस्ट तक करना पड़ गया। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ और कुशाल ने इस पर क्या कहा? तो आइए जानते हैं…

कुशाल टंडन ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, कुशाल टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। इस पोस्ट में कुशाल ने कहा कि हेलो, सभी को… आज कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बारे में मुझे बात करनी है। कुशाल ने लिखा मैं जब बाहर था, तो एक पैन बिना परमिशन के मेरे घर में घुस गया। मैं क्लियर करना चाहता हूं कि ये बिल्कुल ठीक नहीं है। अब मेरे पेरेंट्स भी साथ रहते हैं और उनकी सुरक्षा और शांति किसी भी चीज ये ज्यादा मायने रखती है।

---विज्ञापन---

Kushal Tandon

प्राइवेसी का सम्मान करने की कही बात

कुशाल ने आगे लिखा कि मैं मैं उनके प्यार को समझता हूं और उनके सपोर्ट के लिए आभारी हूं, लेकिन इस तरह प्राइवेसी को क्रोस करना परेशान करता है। प्लीज मेरी प्राइवेसी और जगह का सम्मान करें, खासकर तब जब मेरी फैमिली साथ रह रही है। प्यार को कायम रखते हैं, लेकिन आपसी सम्मान और समझ के साथ। मुझे समझने केलिए थैंक्स- कुशाल।

---विज्ञापन---

कुशाल के घर घुसा अंजान शख्स

बता दें कि हाल ही में एक अंजान शख्स कुशाल के घर में बिना परमिशन के घुस गया था। वहीं, अब एक्टर ने इसी को लेकर ये पोस्ट जारी किया है और लोगों से कहा है कि इस तरह को किसी के घर में ना घुसे। हर किसी की अपनी प्राइवेसी होती है और उसका सम्मान करना चाहिए।

शिवांगी जोशी संग ब्रेकअप

इसके अलावा अगर कुशाल की बात करें तो कुछ दिनों पहले अभिनेता, शिवांगी जोशी संग अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थे। जी हां, कुशाल और शिवांगी अब साथ नहीं है और दोनों को ब्रेकअप हो गया है। इस खबर ने भी फैंस को मायूस कर दिया है। लोगों को दोनों की जोड़ी पसंद थी, लेकिन अब दोनों साथ नहीं है और अलग-अलग अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के लिए इस एक्टर को मिला ऑफर, मेकर्स ने अब किसे किया अप्रोच?

First published on: Jul 12, 2025 09:19 PM

संबंधित खबरें