स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी उन्हें काफी भारी पड़ रही है। अगर वो एकनाथ शिंदे पर दिए बयान के बाद माफी मांग लेते, तो आज उन्हें ये सब देखना नहीं पड़ता। अब एक तरफ मुंबई पुलिस कुणाल कामरा को समन पर समन भेज रही है, तो दूसरी तरफ अब ‘बुक माय शो’ ने कॉमेडियन के खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया है। ‘बुक माय शो’ ने आज यानी शनिवार को कुणाल कामरा के खिलाफ कदम उठाया है।
‘बुक माय शो’ से हटा कुणाल कामरा का सारा कंटेंट
अब ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म ‘बुक माय शो’ से स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का सारा कंटेंट हटा दिया गया है। इतना ही नहीं उन्हें वेबसाइट पर मौजूद सभी आर्टिस्ट्स की लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया है। एक दिन पहले ही शिवसेना नेता राहुल कनाल ने लेटर लिखकर ‘बुक माय शो’ से रिक्वेस्ट की थी कि वो एकनाथ शिंदे पर इस टिप्पणी के बाद कुणाल कामरा को प्लेटफॉर्म ना दें। इस वेबसाइट से कुणाल कामरा के अपकमिंग शोज की टिकटों की सेल की सुविधा ना देने का आग्रह किया गया था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
शिवसेना नेता ने ‘बुक माय शो’ से की थी अपील
इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर कुणाल कामरा के शोज की टिकटों की बिक्री जारी रही, तो उसे उनकी बयानबाजी का समर्थन समझा जाएगा। ऐसे में लोगों के सेंटीमेंट्स और शहर की व्यवस्था पर इसका गंभीर असर पड़ सकता है। कुणाल कामरा के खिलाफ कहा गया था कि इस तरह की टिप्पणियां लोगों की भावनाओं को आहत कर सकती हैं और लोगों को भड़काने का काम कर सकती हैं। ‘बुक माय शो’ उन्हें प्लेटफॉर्म देकर अनजाने में क्रेडिबिलिटी और रीच दे रहा है।
Hello @bookmyshow can you please confirm if I have your platform to list my shows if not it’s fine. I understand… https://t.co/JqjJtuWFE3
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) April 5, 2025
यह भी पढ़ें: सलमान खान के पिता का सहारा बने अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार के अंतिम संस्कार से वायरल वीडियो
कुणाल कामरा का आया रिएक्शन
अब इस मामले पर कॉमेडियन कुणाल कामरा का रिएक्शन भी सामने आ गया है। कुछ देर पहले कुणाल कामरा ने ट्विटर पर ‘बुक माय शो’ को टैग करते हुए उनसे सवाल किया है। उन्होंने लिखा, ‘हेलो बुक माय शो, क्या आप प्लीज कन्फर्म कर सकते हैं कि क्या मेरे पास अपने शो लिस्ट करने के लिए आपका प्लेटफॉर्म है, अगर नहीं है तो कोई बात नहीं। मैं समझता हूं…।’