अभी हाल ही में इंटरनेट पर एक मोशन पोस्टर वायरल हो रहा है। बता दें फिल्म कुल्ली द पावर ऑफ़ डेविल के मोशन पोस्टर के वायरल होने के पीछे बहुत वजहें हैं। जिनमे से खास वहज है इस मोशन पोस्टर में बोला गया डायलाग। मोशन पोस्टर में एक पृष्ठभूमि आवाज़ है जो एक किन्नर शैतान की है, और वह कह रहा है, “जब भगवान ने इस सृष्टि का निर्माण किया, नर व मादा को बनाया, तो फिर मुझे क्यों बनाया?” डरावने म्यूजिक और ग्राफ़िक्स के साथ एक भयानक आवाज़ के पीछे छिपे दर्द से भरा हुआ यह एक डायलाग है।
कोमल नाहटा ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर पर कैप्शन लिखा है कि ‘अखिल पाराशर द्वारा निर्देशित और वरदान सिंह द्वारा रोंगटे खड़े कर देने वाले संगीत से सुसज्जित, आगामी हॉरर फिल्म ‘कुल्ली: द पावर ऑफ डेविल’ के मोशन पोस्टर के साथ एक रोमांचकारी अनुभव के लिए तैयार हो जाइए। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताती है जो अपने जन्म से नाखुश है।’ दरअसल इस मोशन पोस्टर के जरिये समाज द्वारा सताए गए किन्नर के दर्द को बयां किया गया है। इस पोस्टर ने इंटरनेट पर एक ऐसा हंगामा मचा दिया है कि लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
मोशन पोस्टर के वायरल होने की दूसरी वजह इसका बैकग्राउंड म्यूजिक बताया जा रहा है जो बेहद ही डरावना है। वरदान सिंह द्वारा दिए गए इस बैकग्राउंड म्यूजिक की तारीफ न सिर्फ ऑडिएंस कर रही है। यह म्यूजिक इस हॉरर फ़िल्म के माहौल को और भी डरावना बना देता है।
इस मोशन पोस्टर ने किन्नरों के दर्द को साफ़ दिखाया है और उनके संघर्ष को सामने लाया है। ‘कुल्ली: द पॉवर ऑफ डेविल’ कैसे एक नई दुनिया का उद्घाटन करता है और कैसे यह फ़िल्म आने वाले समय में समाज को दिशानिर्देश करती है।
Edited By