Govinda Sunita Divorce Rumours: पांव पर गोली लगने के बाद अब गोविंदा एक बार फिर चर्चाओं में हैं। अभी रिवॉल्वर से हुई इंजरी के झटके से फैंस उबरे भी नहीं थे कि एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि गोविंदा की 37 साल की शादी पर अब खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। सुनीता आहूजा और गोविंदा के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि कपल अलग-अलग घरों में रह रहे हैं।
गोविंदा के तलाक की खबरों पर क्या बोला परिवार?
अभी तक गोविंदा या उनकी पत्नी ने न तो इन रूमर्स को खारिज किया है और न ही अपने तलाक की खबर कंफर्म की है। ऐसे में फैंस भी बेहद कंफ्यूज हैं कि आखिर गोविंदा की जिंदगी में चल क्या रहा है? एक्टर न सहीं लेकिन उनके रिश्तेदारों के बयान इस मामले पर सामने आ रहे हैं। कुछ वक्त पहले गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने मामा-मामी के तलाक पर बयान देते हुए इन रूमर्स को खारिज किया था।
गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने रिवील किया सच
अब कृष्णा अभिषेक की बहन यानी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) ने भी मामा-मामी के अलग होनी की रिपोर्ट्स पर टिप्पणी की है। आरती सिंह ने अब मीडिया को खुलकर सच बता दिया है। आरती ने भी अपने भाई की तरह मामा गोविंदा के तलाक की अफवाहों को बेबुनियाद बताया है। आरती ने बताया है कि इस वक्त वो मंबई में नहीं हैं, तो वो किसी से भी टच में नहीं हैं। हालांकि, आरती ने ये साफ कहा है कि तलाक की खबरें एकदम झूठी हैं। आरती सिंह का दावा है कि ये सिर्फ अटकले हैं, क्योंकि उनका रिश्ता बहुत मजबूत है।
यह भी पढ़ें: पैर पर प्लास्टर, हाथ में बैसाखी; ये क्या हो गया Aruna Irani का हाल?
क्या है गोविंदा और सुनीता के डाइवोर्स रूमर्स का सच?
गोविंदा की भांजी ने कहा है कि उनके मामा-मामी ने इतने सालों में अपने रिश्ते में इतना प्यार भरा है और इसे इतना स्ट्रॉन्ग बनाया है कि वो तलाक ले ही नहीं सकते। एक्ट्रेस ने इन रूमर्स को एकदम गलत बताया है। साथ ही ये भी कहा है कि लोग तो उनके तलाक की भी अफवाहें फैला देते हैं। ऐसी गॉसिप्स से सिर्फ फालतू का स्ट्रेस ही बढ़ता है। अब फैंस को इंतजार है कि आरती और कृष्णा की तरह गोविंदा कब इस मामले पर चुप्पी तोड़ेंगे?