मुंबई: विजय देवरकोंडा स्टारर ‘लाइगर’ (Vijay Deverakonda starrer Liger) आखिरकार दुनियाभर में रिलीज हो गई। लेकिन फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में नाकामयाब रही। ‘पुरी जग्गनाथ’ द्वारा निर्देशित फिल्म को खराब प्लॉट, स्क्रीन प्ले, डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकांश लोगों ने फिल्म के दूसरे भाग से निराशा व्यक्त की है। इस बीच फिल्म क्रिटीक केआरके (KRK Reviews Liger) अनन्या पांडे और उनके पिता चंकी पांडे को अपमानित करते नजर आए हैं।
एडवांस बुकिंग को देखते हुए ‘लाइगर’ की परफॉर्मेंस आशाजनक लग रही थी। तेलुगु में फिल्म भारी संख्या में बढ़ रही थी, जबकि अन्य भाषाएं प्रमुख रूप से वर्ड ऑफ़ माउथ पर निर्भर थीं। पहले जहां लग रहा था कि फिल्म 100 करोड़ा क्लब का हिस्सा बनेगी, वहीं अब इसके ऐसा होने की दूर-दूर तक कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ऐसे में केआरके ने विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म का रिव्यू दिया है।
उन्होंने विजय देवरकोंडा (KRK Trolls Vijay Deverakonda) को ‘एनाकोंडा’ कहकर पुकारा और अपनी राय शुरू की। 9 मिनट 43 सेकेंड के वीडियो में उन्होंने एक्टर को इसी नाम से पुकारा। दूसरी ओर, पुरी जगन्नाथ को 160 करोड़ लेने और एक फ्लॉप कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स के लिए दोषी ठहराया।
It’s my review of #LigerMovie #ligermoviereview! #ligerreview #LigerSaalaCrossbreed #LigerHuntBegins #KaranJohar … https://t.co/VSCIk8diR4 via @YouTube
— KRK (@kamaalrkhan) August 26, 2022
लेकिन वीडियो में लोगों का ध्यान जिस चीज ने खींचा वो है अनन्या पांडे और चंकी पांडे पर केआरके की टिप्पणी। लीड एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए, केआरके ने कहा, “अनन्या का तो सबको पता ही है कि कितनी टैलेंटेड लड़की है, अपनी जीभ से अपना नाक टच कर लेती है। तो जहिर सी बात है उसका एक्टिंग से कोई लेना देना है ही नहीं। दरअसल उन्हें फिल्म में अभिनय के लिए नहीं, सिर्फ गाना गाने के लिए रखा गया था। और वो काम उन्होंने बखूबी किया है।”
चंकी पांडे के बारे में बात करते हुए कमाल आर खान कहते हैं, “उसने भी टॉप क्लास वाहियात एक्टिंग की है। बेटी और बाप के बिच प्रतियोगिता था की ज्यादा घटिया एक्टिंग कौन कर सकता है।”