---विज्ञापन---

सीनियर को देखते ही प्रपोज कर बैठे जीतू भैया, उसके बाद तो फिर… एक्टर ने सुनाया कॉलेज का मजेदार किस्सा

Jitendra Kumar Share College Incident: जीतू भैया की वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी कॉलेज जर्नी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jun 21, 2024 07:11
Share :
Jitendra Kumar
Jitendra Kumar.

Jitendra Kumar Share College Incident: ओटीटी के किंग बन चुके जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया आजकल अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री 3’ से लाइमलाइट में बने हुए हैं। पहले ‘पंचायत’ के सचिव जी बनकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। अब जीतू भैया बनकर OTT प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं। खैर आज हम कोटा फैक्ट्री की नहीं बल्कि जीतू भैया की कॉलेज लाइफ जर्नी पर बात करेंगे। ये तो हम सब जानते ही हैं कि वो ITT खड़गपुर के से इंजीनियरिंग कर चुके हैं। पेशे से सिविल इंजीनियर भी हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी कालेज की जर्नी से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया है। एक्टर ने बताया है कि कॉलेज के दिनों में वो शाहरुख खान से काफी इंस्पायर्ड थे और कॉलेज की लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए अक्सर रोमांटिक हरकतें करते थे।

लड़की इम्प्रेस करने में लगे रहते थे जीतू भैया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जितेंद्र कुमार कह रहे हैं कि ‘कॉलेज के वक्त हमारा हजार लड़कों का बैच था और उनमें सिर्फ 70 लड़कियां थी। हम हर दिन कोशिश करते थे कि किसी लड़की को इम्प्रेस कर सकें पर ऐसा हो नहीं पाता था।’ जब उनसे पूछा जाता है कि क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड थी? इस पर जीतू भैया ने कहा कि ‘मुझे याद है कि एक दिन मैं कॉलेज ग्राउंड में बैठा था, तभी वहां एक लड़की आई और उसने मुझसे कुछ रास्ता पूछा। उसे एक नजर में देखते ही मुझे प्यार हो गया। मैंने उससे कहा कि चलों मैं रास्ता दिखा देता हूं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kota Factory 3 नेटफ्लिक्स पर रिलीज, जानें 5 एपिसोड वाली सीरीज से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

जब लड़की से नंबर लेना गए भूल

जीतू भैया ने आगे कहा, ‘मेरे ये कहने पर उस लड़की ने कहा कि नहीं आप बस रास्ता बता दो। इस पर मैंने उससे कहा कि मैं उसी रास्ते पर जा रहा हूं तो आप मेरे साथ चल सकती हो।’ एक्टर ने कहा, ‘मैं उस लड़की के साथ जा रहा था तभी मेरे दोस्तों ने मुझे देखकर टांग खींचनी शुरू कर दी। जब वो लड़की चली गई तो मेरे दोस्तों ने कहा कि तुमने उस लड़की से नंबर लिया क्या? तब मुझे याद आया कि अरे मैं नंबर नहीं ले पाया और मैं माथा पकड़कर वहीं बैठ गया।’

एक्टर ने आगे कहा कि ‘तभी वो लड़की वापस आई और उसने मुझे देखकर स्माइल करते हुए हेलो बोला। मैंने सोचा ये वक्त यही है फोन नंबर मांगने का फिर मुझे याद आया कि पहले पूछ लेता हूं कि वो कौन से ईयर की लड़की है। फिर मैंने पूछा कि आप कौन से ईयर की हो? उसने कहा 3rd ईयर। ये सुनते ही मैंने अपना विचार बदल लिया और वहां से चला गया।’

सीनियर को प्रपोज करना पड़ा भारी

जब जीतू भैया से पूछा गया कि क्यों नंबर नहीं लिया? इस पर उन्होंने कहा कि ‘मुझे याद है कि एक बार कॉलेज में मेरा दिल अपनी सीनियर पर आ गया था। मैंने उन्हें देखते ही प्रपोज कर दिया था। उसके बाद उन्होंने मेरी बहुत अच्छे से क्लास लगा दी थी। इसलिए मैं सीनियर्स से दूर रहना चाहता था।’

 

HISTORY

Written By

Jyoti Singh

First published on: Jun 21, 2024 07:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें