Koffee With Karan 8: करण जौहर के शो कॉफी विद करण का दूसरा एपिसोड रिलीज हो गया है। इस बार शो में देओल ब्रदर्स की एंट्री हुई है। इस दौरान शो में दोनों में दोनों अपनी जिंदगी के बारे में दिलचस्प खुलासे किए। सनी देओल ने सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार की वह बातें बताई जो कि उनको पसंद नहीं हैं। इसे सुनने के बाद शायद तीनों को बुरा भी लग सकता है। चलिए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी बिहार लूटने आईं Akshara Singh, लचकाई ऐसी कमरिया कि हिल गया ‘दिल्ली’
रैपिड-फायर राउंड में पूछे ऐसे सवाल
गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल बहुत खुश हैं। उनके पास इन दिनों प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है। दोनों ने कॉफी विद करण के आठवें सीजन में जमकर चिटचैट की। उन्होंने करण के हर सवाल का बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। जब निर्देशक ने रैपिड-फायर राउंड के दौरान सनी से ये पूछा कि शाहरुख खान की एक बात जो उन्हें बहुत अच्छी लगती हो और एक बात जो उन्हें बिल्कुल पसंद ना हो, उसके बारे में बताएं।
शाहरुख पर दिया यह जवाब
इसके जवाब में सनी देओल ने कहा, शाहरुख खान बहुत ही हार्ड वर्किंग है, ये उनके बारे में अच्छी बात है, लेकिन उनके बारे में जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है, वह ये कि उन्होंने ‘एक्टर्स को सामान’ बना दिया है। उन्होंने अपनी बात क्लियर करते हुए कहा, शाहरुख हर एक फेमस ब्रांड का फेस हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा।
सलमान को लेकर क्या बोले
वहीं सलमान को लेकर सनी बोले, ‘सलमान खान का दिल बहुत बड़ा है, लेकिन वह हर किसी को बॉडी बिल्डर बनाने की कोशिश करते हैं, ये बात मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है।’ वहीं अक्षय कुमार के साल में एकसाथ कई फिल्में करने वाली बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है।