‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए इस बार मेकर्स बड़े-बड़े सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं। एल्विश यादव से लेकर करण कुंद्रा तक को रोहित शेट्टी के शो के लिए अप्रोच किया जा रहा है। हाल ही में मुनव्वर फारूकी, अपूर्वा मखीजा और धनश्री वर्मा को इस शो का ऑफर दिया गया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स या किसी भी सेलिब्रिटी ने शो में शामिल होने की गुड न्यूज नहीं दी है। वहीं, अब तेजी से खबर फैल रही है कि ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ को अपना तीसरा कन्फर्म कंटेस्टेंट मिल गया है।
‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को मिला तीसरा कन्फर्म कंटेस्टेंट?
इस रियलिटी शो से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट शेयर करने वाले सोशल मीडिया पेज ने हाल ही में बताया था कि इस खतरनाक रियलिटी शो का तीसरा कंटेस्टेंट कन्फर्म हो गया है। आपको बता दें, इस पेज ने पहले रिवील किया था कि अविनाश मिश्रा और ईशा मालवीय ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए फाइनल हो चुके हैं। इनके बाद एक्टर बसीर अली को शो का तीसरा कन्फर्म कंटेस्टेंट बताया गया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बसीर अली के फैंस के लिए आई बैड न्यूज
आपको बता दें, बसीर अली ‘स्प्लिट्सविला सीजन 10’ से लाइमलाइट में आए थे। वो ‘रोडिज’ और ‘एस ऑफ स्पेस 2’ जैसे बड़े रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा वो पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ में शौर्य लूथरा बनकर भी फैंस के दिल जीत चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी बसीर अली की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में जब उनके शो में शामिल होने की खबर आई, तो फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए। हालांकि, अब जो खबर सामने आ रही है उससे फैंस के दिल टूट जाएंगे।

Baseer Ali
यह भी पढ़ें: क्या हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ को फिर हुआ प्यार? किसके साथ उड़े नताशा स्टेनकोविक के डेटिंग रूमर्स?
बसीर अली ने शो करने से किया इंकार
अब ‘बिग बॉस खबरी’ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, बसीर अली ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ नहीं कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि एक्टर ने खुद इस खबर को कन्फर्म किया है कि वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का हिस्सा नहीं हैं। ‘न्यूज 24’ इस बात की पुष्टि नहीं करता कि बसीर अली ये शो करेंगे या नहीं क्योंकि अभी तक बसीर और शो के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।