स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को लेकर खबर सामने आई थी कि शो के प्रोड्यूसर एंडेमॉल शाइन एशिया ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं, जिसके चलते शो पर ग्रहण लग गया था। कलर्स चैनल पर इस साल इस शो के आने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया था, लेकिन अब फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो शो के नए प्रोड्यूसर्स की तलाश में चैनल जुट गया है। यानी ऐसा जरूर हो सकता है कि शो शायद थोड़ा देर से आए लेकिन कलर्स चैनल पर ही इस साल भी शो अपने नए सीजन के साथ दस्तक जरूर देगा। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
फैंस को मिली गुड न्यूज
टीवी की दुनिया का सबसे रोमांचक और स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ इस बार फिर से सुर्खियों में है। हाल ही में खबर आई थी कि शो के पुराने प्रोड्यूसर एंडेमॉल शाइन एशिया ने प्रोजेक्ट से दूरी बना ली है। इस खबर ने फैंस को मायूस कर दिया था, क्योंकि इस फैसले के बाद शो के भविष्य को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इस साल शो की वापसी ना हो पाए। लेकिन अब इन अफवाहों के बीच फैंस के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
कलर्स चैनल पर आएगा शो!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कलर्स’ चैनल इस शो को नए प्रोड्यूसर के साथ आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है। चैनल ने शो के लिए नई प्रोडक्शन कंपनी की तलाश शुरू कर दी है, जिससे इस बात की उम्मीद बंधी है कि शो थोड़ी देरी से ही सही, लेकिन इस साल दर्शकों से जरूर रूबरू होगा। माना जा रहा है कि नए प्रोडक्शन हाउस के साथ कुछ नए एक्सपेरिमेंट्स और ताजगी भरे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
‘खतरों के खिलाड़ी’ की पहचान इसके दिल दहला देने वाले स्टंट्स और प्रतियोगियों की हिम्मत को परखने वाले टास्क्स से रही है। हर साल टीवी के कई चर्चित चेहरे इस शो का हिस्सा बनते हैं और अपनी सीमाओं को चुनौती देते हैं। शो की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि दर्शक इसके हर सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
शो को लेकर होगा ऑफिशियल अनाउंसमेंट
शो को लेकर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई फैंस ने तो ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हैशटैग्स के जरिए शो की वापसी की मांग भी उठाई थी। अब जब ये खबर सामने आई है कि चैनल नए प्रोड्यूसर्स की तलाश में है, तो उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।
ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शो में इस बार कुछ ऐसे चेहरे नजर आ सकते हैं जो पहले कभी इसमें नहीं दिखे। वहीं, ये देखना भी दिलचस्प होगा कि शो के होस्ट रोहित शेट्टी इस बार भी अपना दमदार अंदाज लेकर लौटते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: 500 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शो में काम कर चुके एक्टर का निधन, जानें परिवार में कौन-कौन?