---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

KGF के चाचा हरीश राय का निधन, गले के कैंसर से जूझ रहे थे एक्टर, पैसों की तंगी की वजह से सर्जरी में किया था डिले

KGF Chacha Harish Rai Passes Away: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में चाचा की भूमिका प्ले करने वाले एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है. वह लंबे समय से गले के कैंसर से जूझ रहे थे. इसकी वजह से अब वह दुनिया में नहीं रहे.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 6, 2025 12:53
KGF Actor Harish Rai, Harish Rai Death, Harish Rai Passes Away
'केजीएफ' एक्टर हरीश रॉय का निधन.

KGF Actor Harish Rai Death: कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें ‘ओम’, ‘नल्ला’, ‘केजीएफ’, ‘केजीएफ 2’ और कई अन्य कन्नड़ फिल्मों के लिए जाना जाता है. मुख्यतौर पर उन्होंने फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई थी. उन्हें गले का कैंसर था. उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे तो अभिनेता यश समेत कई लोगों ने हरीश रॉय की आर्थिक मदद भी की थी. अंत में वह जिंदगी की जंग जीत नहीं पाए.

मीडिया रिपोर्ट्स में हरीश राय को लेकर बताया जा रहा है कि उन्हें थायरॉइड कैंसर था. वह काफी कमजोर भी हो गए थे. उनके पेट में सूजन भी हो गई थी. उनके पास शुरुआत में इलाज के लिए पैसे भी नहीं थे. उन्होंने इसके लिए मदद की गुहार भी लगाई थी. निर्माता उमापति श्रीनिवास, दर्शन के प्रशंसक और कई अन्य अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने हरीश रॉय को आर्थिक मदद दी थी. हरीश रॉय ने दावा किया था कि अभिनेता यश ने भी पहले उनकी मदद की थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘डर लगता है…’, कैंसर से लड़ रहीं दीपिका कक्कड़ को रिपोर्ट का इंतजार, शोएब इब्राहिम ने बताया हेल्थ अपडेट

कैंसर की बीमारी को लेकर क्या बोले थे हरीश राय?

हरीश राय ने एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में अपनी बीमारी के बारे में बात की थी और उन्होंने साल 2022 में बताया था कि वह पिछले तीन साल से कैंसर से पीड़ित थे. उन्हें गले का कैंसर था. गले की सूजन को छुपाने के लिए एक्टर ने अपनी दाढ़ी बढ़ा रखी थी. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि उनके पास इसकी सर्जरी के लिए पैसे नहीं थे, जिसकी वजह से सर्जरी में डिले हुआ था. पैसे ना होने की वजह से उन्होंने इसे कुछ समय के लिए टाल दिया था. क्योंकि उनके पास पूरे पैसे नहीं थे. उन्होंने फिल्मों की रिलीज का इंतजार है. लेकिन तब तक वह बीमारी के चौथे स्टेज पर पहुंच चुके थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मैं बेड पर थी और वो मेरे…’, फराह खान ने बताया जब डायरेक्टर ने पार की थी सारी हदें

बहरहाल, अगर हरीश राय के करियर की बात की जाए तो उन्हें इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका था. उन्होंने ‘केजीएफ’ की दोनों फ्रेंचाइजी में काम किया है. इसमें उनका चाचा का रोल था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा ‘बैंगलोर अंडरवर्ल्ड’, ‘दन दना दन’ (Dhan Dhana Dhan) और ‘नन्ना कनसिना हुवे’ (Nanna Kanasina Hoove) जैसी फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें: ‘हेलो इंडिया, मैं आपसे प्यार करती हूं…’, राहुल गांधी के जिक्र के बाद ब्राजीलियन मॉडल ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई

First published on: Nov 06, 2025 12:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.