Kesari Chapter 2 Trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पिछले दिनों इसका टीजर जारी हुआ था जिसमें सिर्फ गोलियों की आवाजें सुनाई दी थीं। अब 3 मिनट 3 सेकंड के ट्रेलर में अंग्रेजों के जुल्म, गोलियों की आवाज और अक्षय कुमार-आर माधवन का कोर्ट ड्रामा देखने को मिला है। इसके अलावा ट्रेलर में अक्षय कुमार के दमदार डायलॉग भी सुनने को मिले हैं। आइए जानते हैं कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर देखने के बाद पब्लिक ने क्या रिएक्शन दिया है?
अक्षय कुमार के 5 दमदार डायलॉग
1. जनरल डायर… आपने जलियांवाला बाग में भीड़ को हटाने के लिए चेतावनी कैसे दी थी? क्या आपने उन पर आंसू गैस छोड़ी थी? क्या आपने हवा में गोलियां चलाई थीं? आपने बिना चेतावनी दिए भीड़ पर गोलियां चला दीं?
2. आठ.. नौ.. ग्यारह महीने के बच्चे.. जिनकी छातियों में गोलियां लगी थीं। उनके हाथ में कौन से हथियार आपने देखे? उनके कड़े या फिर बंद मुट्ठी?
3. हम क्राउन के खिलाफ नरसंहार का मुकदमा कर रहे हैं।
4. 650 बेगुनाह मरे हैं, लेकिन असली आंकड़ा हमें शायद कभी पता न चले। 5 बजे एक हवाई जहाज जलियांवाला बाग के ऊपर से गुजरता है, क्यों?
5. मैं जलियांवाला बाग का सच पूरी दुनिया के सामने लाऊंगा। साम्राज्य सिमट रहा है।
यह भी पढ़ें: मैं हमेशा प्यार में यकीन करूंगी..’ मलाइका ने क्रिकेटर संग डेटिंग रूमर्स के बीच कही दिल की बात
ट्रेलर पर क्या है पब्लिक की राय?
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 1’ ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स भी अपने रिएक्शन देने लगे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘साम्राज्य सिमट रहा है। अक्षय कुमार ने आग लगा दी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अक्षय कुमार की पहली 500 करोड़ की फिल्म लोड हो रही है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘फाइनली अक्षय कुमार बंपर ओपनिंग वाली फिल्म के साथ लौट रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मजेदार..मैं इंतजार नहीं कर सकता। एक और मास्टरपीस..!’
कब रिलीज हो रही केसरी?
बता दें कि फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदार में हैं। ये फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जिसे धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनाया गया है।