---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kesari Chapter 2 BO Collection: 40 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें छठे दिन कितने छापे नोट?

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक ठीक-ठीक परफॉर्म किया है। फिल्म ने छठे दिन कितने नोट छापे हैं, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 23, 2025 22:30
Kesari Chapter 2 Box Office Collection
Kesari Chapter 2 Box Office Collection

अक्षय कुमार और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के छह दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर डाला है। फिल्म ने अब तक कुल 40.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और आने वाले हप्ते में इसके 50 करोड़ क्लब में शामिल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

फिल्म ने अब तक किया दमदार प्रदर्शन

निर्देशक करण सिंह त्यागी की इस फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी को परदे पर बेहद दमदार ढंग से पेश किया गया है। फिल्म को देशभक्ति से भरपूर कंटेंट और कलाकारों की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहा जा रहा है। अक्षय कुमार जहां अपनी गंभीर भूमिका से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं, वहीं अनन्या पांडे भी एक नयी ऊर्जा के साथ स्क्रीन पर नजर आईं।

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत

18 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 7.75 करोड़ रुपये की कमाई करके साबित कर दिया था कि दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटेड है। दूसरे दिन शनिवार को ये आंकड़ा 9.75 करोड़ तक पहुंचा और रविवार को फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई के साथ अपने वीकेंड कलेक्शन को मजबूत किया।

---विज्ञापन---

हफ्ते के दिनों में भी अच्छी पकड़

जहां ज्यादातर फिल्मों का प्रदर्शन वीकेंड के बाद धीमा पड़ जाता है, वहीं ‘केसरी चैप्टर 2’ ने सोमवार को 4.5 करोड़ और मंगलवार को 5 करोड़ की कमाई करके अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। बुधवार को यानी छठे दिन भी फिल्म ने लगभग 1.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। हालांकि ये आंकड़ा थोड़ा कम है, लेकिन ये सामान्य मिडवीक स्लोडाउन का हिस्सा माना जा रहा है।

फिल्म का कुल कलेक्शन

अब तक कुल 40.6 करोड़ रुपये कमा चुकी इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि यह अपने दूसरे वीकेंड में 50 करोड़ क्लब में प्रवेश कर जाएगी। खास बात यह है कि फिल्म को ‘जाट’ जैसी एक और बड़ी फिल्म से टक्कर मिलने के बावजूद दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट Kiara Advani को क्लिक करने पर भड़के पति Sidharth Malhotra, पैप्स को लगाई डांट

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 23, 2025 10:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें