अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और फिल्म की सांसे फूल रही है। ‘केसरी 2’ से पहले टिकट खिड़की पर दो फिल्में और रिलीज हुई थीं, जिसमें सनी देओल की ‘जाट’ और सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ शामिल हैं। हालांकि, ‘केसरी 2’ की हालत बेहद खराब है और 6वें दिन फिल्म इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि आखिर किस फिल्म ने अपनी रिलीज के 6वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है?
‘केसरी 2’ कलेक्शन डे 6
बात सबसे पहले अक्षय की फिल्म की करते हैं। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ी कुमार की फिल्म ने अपनी रिलीज के 6वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.20 करोड़ रुपये की कमाई है, जो इसकी उम्मीद से बेहद कम है। फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ और इसकी कमाई 5 करोड़ से भी कम हो गई है, जो आने वाले टाइम में इसकी कमाई गिरने का संकेत दे रही है।
‘जाट’ कलेक्शन डे 6
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 6वें दिन 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई थी। जी हां, फिल्म ‘जाट’ ने डे 6 पर 6 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया था। हालांकि, इसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन इस फिल्म ने ‘केसरी 2’ से ज्यादा छठवें दिन कमाई की है।
‘सिकंदर’ कलेक्शन डे 6
इसी के साथ अगर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की बात करें तो ‘सिकंदर’ ने भी अपनी रिलीज के 6वें दिन 5 करोड़ से ज्यादा की ही कमाई थी। जी हां, फिल्म ‘सिकंदर’ ने अपनी रिलीज के 6वें दिन 3.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, ‘सिकंदर’ की कमाई ‘केसरी 2’ से भी है, लेकिन दोनों फिल्मों में ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack के बाद क्यों उठी Diljit Dosanjh, Badshah और Vaani Kapoor के बॉयकॉट की मांग? फूटा जनता का गुस्सा