---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

KBC 16 को मिलेगा एक और करोड़पति! दुनिया ने जिसे नकारा उसने इतिहास रच डाला

KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 जो सोनी टीवी पर आता है, आज का एपिसोड काफी शानदार होने वाला है। इसमें आने वाली महिला इतिहास रच बनने वाली हैं सीजन की दूसरी करोड़पति, जानें वो अब वो बन पाती हैं या नहीं...

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Dec 12, 2024 11:41
KBC 16

KBC 16: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) का बज बना हुआ है। इस शो ने टीवी पर अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में अब इसका सेलिब्रेशन चल रहा है। वहीं आज यानी 12 दिसंबर 2024 वाला एपिसोड बहुत ही खास होने वाला है। केबीसी 16 को एक और करोड़पति कंटेस्टेंट मिलने वाला है। जी हां, इससे पहले जम्मू कश्मीर के चंदर प्रकाश इस सीजन के पहले करोड़पति बने थे।

ओडिशा की महिला ने रचा इतिहास

केबीसी 16 के मंच पर वो लोग आते हैं जो ज्ञान के धनी होते हैं। इस शो में आने के लिए जाति-धर्म, उम्र और अमीरी-गरीबी को नहीं देखा जाता। देखा जाता है तो इंसान का ज्ञान जिसके दम पर हॉट सीट पर बैठ कंटेस्टेंट लखपति और करोड़पति बन घर को जाते हैं। आज के एपिसोड में ओडिशा कटक से आई महिला जिनका नाम है पंकजिनी दाश आने वाली हैं। वो शो में 50 लाख जीत गई हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सायरा बानो के रहते Dilip Kumar की दूसरी पत्नी कौन? जिंदगीभर क्यों नहीं बने पिता

जिसे लोगों ने नकारा उसने दिखाई अपनी ताकत

इस शो का प्रोमो सोनी टीवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आया है। इसमें दिखाया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन महिला से 15वां प्रश्न जो एक करोड़ रुपये के लिए है पूछते हैं। ये तो तय है कि वो 50 लाख जीत लखपति बन गई हैं, लेकिन अब वो करोड़पति बन पाएंगी या नहीं ये तो आज के एपिसोड में पता चलेगा। वहीं प्रोमो में ये भी देख सकते हैं कि बेटा अपनी मां को प्रोत्साहित करते हुए कहता है कि जिन्होंने आपको बोला था कि तुम नहीं कर पाओगी, आपने उन्हें गलत साबित कर दिया है।

---विज्ञापन---

केबीसी 16 के पहले करोड़पति

अब ये जान लेते हैं कि केबीसी 16 के पहले करोड़पति कौन हैं। दरअसल इस सीजन 16 के पहले करोड़पति जम्मु कश्मीर के चंदर प्रकाश बने थे। उन्होंने एक करोड़ रुपये के सवाल का जवाब दे साबित कर दिया कि कोई भी विपरीत परिस्थितियां किसी को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। दरअसल चंदर प्रकाश कई बीमारियों के शिकार थे, लेकिन उन्होंने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाया। वहीं आज आने वाली महिला ने भी जीवन में कई सारे संघर्षों का सामना किया है।

यह भी पढ़ें:   25 लाख का नया सवाल, जवाब जानते हुए भी साढ़े 12 लाख जीतने से चूका आशुतोष

First published on: Dec 12, 2024 10:59 AM

संबंधित खबरें