हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/'घोड़े को लात मारकर…', ऋषिकेश में डर के मारे आरती 'हे गंगा मैया' गाने लगे थे अमिताभ बच्चन, सुनाया दिलचस्प किस्सा
एंटरटेनमेंट
‘घोड़े को लात मारकर…’, ऋषिकेश में डर के मारे आरती ‘हे गंगा मैया’ गाने लगे थे अमिताभ बच्चन, सुनाया दिलचस्प किस्सा
KBC 17: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 17 के हालिया एपिसोड में खुद से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जो उनकी फिल्म 'गंगा की सौगंध' से जुड़ा है.
Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी किसी ना किसी पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन, अभी वह किसी पोस्ट नहीं बल्कि शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 17 की वजह से सुर्खियों में हैं. इस शो में वह अक्सर कोई ना कोई किस्सा शेयर करते रहते हैं. फिर ये उनकी लाइफ से जुड़ा होता है या फिर किसी फिल्म से. ऐसे में अब उन्होंने अपनी फिल्म 'गंगा की सौगंध' से जुड़ा किस्सा सुनाया है. अपने जमाने के एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन घोड़े पर सवार होकर नदी पार करने में डर गए थे और गंगा आरती गाने लगे थे. चलिए बताते हैं उनसे जुड़ा किस्सा.
दरअसल, अमिताभ बच्चन के शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है, जिसका एपिसोड शुक्रवार को ऑनएयर किया जाएगा. इस बार हॉट सीट पर सुदेश लहरी और कीकू शारदा दिखाई देंगे. इसके प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि बिग बी दोनों कॉमेडियन के साथ अपनी फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. वह फिल्म 'गंगा की सौगंध' से जुड़ा किस्सा बताते हैं. इसकी शूटिंग के दौरान वह एक सीन में डरे हुए थे.
अमिताभ बच्चन बताते हैं, 'ऋषिकेश में एक सीन था. हमारे डायरेक्टर ने कहा कि तुम घोड़े पर बैठकर उस पुल पर बैठ करके आओ और मैं देख रहा हूं कि नीचे गंगा हैं. बार-बार हमारे मन में आ रहा था हे गंगा मैया…हे गंगा मैया… मैं आरती उतारूं रे हे गंगा मैया. ये गाते-गाते एक लात मारी हमने घोड़े को और वो दौड़ता हुआ निकल गया पार. मैं बच गया.'
'केबीसी 17' का प्रोमो
https://www.instagram.com/reel/DRgx-hPDO3U/
महिला वर्ल्ड चैंपियन के नाम होगा 'केबीसी 17' का एपिसोड
'कौन बनेगा करोड़पति 17' का अपकमिंग एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है. इस एपिसोड में जहां दोनों कॉमेडियन सुदेश और कीकू शारदा दिखाई देंगे. वहीं, ये वाला एपिसोड और भी खास होने वाला है, जो कि महिला वर्ल्ड चैंपियन के नाम होगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य भी शामिल होंगी. इस एपिसोड में कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन कौर देओल, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और भारतीय महिला टीम के कोच अमोल मजूमदार दिखाई देंगे.
हालांकि, टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस एपिसोड में नहीं दिखाई देंगी. वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वह पलाश मुच्छल के साथ शादी करने वाली थीं लेकिन, उनके पिता की अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद शादी को पोस्टपोन करना पड़ा लेकिन बाद में पलाश के चीटिंग की खबरें सामने आईं. हालांकि, अभी इस मामले पर सभी ने चुप्पी साध रखी है.
Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी किसी ना किसी पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन, अभी वह किसी पोस्ट नहीं बल्कि शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 17 की वजह से सुर्खियों में हैं. इस शो में वह अक्सर कोई ना कोई किस्सा शेयर करते रहते हैं. फिर ये उनकी लाइफ से जुड़ा होता है या फिर किसी फिल्म से. ऐसे में अब उन्होंने अपनी फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ से जुड़ा किस्सा सुनाया है. अपने जमाने के एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन घोड़े पर सवार होकर नदी पार करने में डर गए थे और गंगा आरती गाने लगे थे. चलिए बताते हैं उनसे जुड़ा किस्सा.
दरअसल, अमिताभ बच्चन के शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है, जिसका एपिसोड शुक्रवार को ऑनएयर किया जाएगा. इस बार हॉट सीट पर सुदेश लहरी और कीकू शारदा दिखाई देंगे. इसके प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि बिग बी दोनों कॉमेडियन के साथ अपनी फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. वह फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ से जुड़ा किस्सा बताते हैं. इसकी शूटिंग के दौरान वह एक सीन में डरे हुए थे.
अमिताभ बच्चन बताते हैं, ‘ऋषिकेश में एक सीन था. हमारे डायरेक्टर ने कहा कि तुम घोड़े पर बैठकर उस पुल पर बैठ करके आओ और मैं देख रहा हूं कि नीचे गंगा हैं. बार-बार हमारे मन में आ रहा था हे गंगा मैया…हे गंगा मैया… मैं आरती उतारूं रे हे गंगा मैया. ये गाते-गाते एक लात मारी हमने घोड़े को और वो दौड़ता हुआ निकल गया पार. मैं बच गया.’
महिला वर्ल्ड चैंपियन के नाम होगा ‘केबीसी 17’ का एपिसोड
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का अपकमिंग एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है. इस एपिसोड में जहां दोनों कॉमेडियन सुदेश और कीकू शारदा दिखाई देंगे. वहीं, ये वाला एपिसोड और भी खास होने वाला है, जो कि महिला वर्ल्ड चैंपियन के नाम होगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य भी शामिल होंगी. इस एपिसोड में कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन कौर देओल, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और भारतीय महिला टीम के कोच अमोल मजूमदार दिखाई देंगे.
हालांकि, टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस एपिसोड में नहीं दिखाई देंगी. वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वह पलाश मुच्छल के साथ शादी करने वाली थीं लेकिन, उनके पिता की अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद शादी को पोस्टपोन करना पड़ा लेकिन बाद में पलाश के चीटिंग की खबरें सामने आईं. हालांकि, अभी इस मामले पर सभी ने चुप्पी साध रखी है.