Kaun Banega Crorepati 16 Promo: टीवी का पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16‘ इस वक्त लोगों की काफी अटेंशन ग्रैब कर रहा है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हर बार की तरह प्रतियोगियों से न सिर्फ सवाल पूछ रहे हैं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े रोचक किस्से भी शो के जरिए अपने दर्शकों के साथ शेयर कर रहे हैं। इनमें से कुछ प्रतियोगियों की पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से सुनकर वाकई दर्शक भी इमोशनल हो रहे हैं। इन प्रतियोगियों में से एक हैं राजस्थान के जोधपुर की रहने वालीं नरेशी मीणा, जो ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं। आपको बता दें कि नरेशी कौन बनेगा करोड़पति शो के 16वें सीजन की पहली प्रतियोगी बन गई हैं, जिनसे अमिताभ बच्चन 1 करोड़ रुपये का सवाल पूछेंगे। इस बीच उन्होंने बताया कि अगर वो एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत जाती हैं, तो वो इसका क्या करेंगी?
ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं नरेशी
सोनी लिव पर ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें होस्ट अमिताभ बच्चन अपने सामने हॉट सीट पर बैठीं नरेशी मीणा का वेलकम करते हैं। इस दौरान वो उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी जानते हैं। प्रोमो में नरेशी खुलासा करती हैं कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है। वो अमिताभ बच्चन से कहती हैं कि ‘मैं खुद को हमेशा मोटिवेट करने की कोशिश करती हूं। इसलिए हमेशा खुद से यही कहती हूं कि कोई टेंशन नहीं है। तुझे कोई बीमारी नहीं हुई है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: पैसे दो वरना तुम्हारी तस्वीरें… फेमस यूट्यूबर हुई बॉयफ्रेंड के ब्लैकमेलिंग का शिकार
जीती हुई रकम से कराएंगी इलाज
जब अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि अगर वो शो से मोटी धनराशि जीतती हैं तो इसका क्या करेंगी? इस पर नरेशी मीणा कहती हैं कि वो जीते हुए रुपयों से अपने ब्रेन ट्यूमर का इलाज कराना चाहती हैं। इसके बाद बिग बी कहते हैं कि ‘आपने ये ठान लिया है कि अगर ये धनराशि यहां से जीतकर जा रही हूं तो ब्रेन ट्यूमर का इलाज कराऊंगी।’ वो आगे कहते हैं कि ‘नरेशी मीणा इस सीजन की पहली प्रतियोगी बन गई हैं, जो 15वें सवाल तक पहुंच गई हैं। इस सीजन में पहली बार 15वां सवाल, 1 करोड़ रुपये, ये रहा…
एग्जाम छोड़कर शो में लिया हिस्सा
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के इस नए प्रोमो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। हालांकि ये एपिसोड अभी आना बाकी है। ऐसे में देखना होगा कि क्या नरेशी मीणा 15वें सवाल का जवाब देकर 1 करोड़ रुपये जीत पाती हैं। जाहिर है कि शो के दौरान नरेशी ने बताया है कि उनके लिए जीती हुई धनराशि से ब्रेन ट्यूमर का इलाज कराना काफी जरूरी है। गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लिए उन्होंने अपना आरएएस मेन का एग्जाम छोड़ दिया था। वो काफी उम्मीदों के साथ इस शो में आई हैं।