---विज्ञापन---

Kaun Banega Crorepati 16 में हुए 5 बड़े बदलाव, क्या आपने नोटिस किए?

Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन का टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। शो 12 अगस्त से शुरू हुआ था जिसमें इस बार कुछ खास बदलाव देखने को मिले हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Aug 22, 2024 13:09
Share :
Kaun Banega Crorepati 16
Kaun Banega Crorepati 16

Kaun Banega Crorepati 16: टीवी का सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ का 16वां सीजन इस वक्त दर्शकों को काफी एंटरटेनमेंट कर रहा है। होस्ट अमिताभ बच्चन हर बार की तरह नए सीजन में भी प्रतिभागियों के साथ अलग नए अंदाज में सवाल और जवाब करते दिख रहे हैं। दरअसल, हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी से अमिताभ सिर्फ सवाल के जवाब नहीं पूछते बल्कि उनकी पर्सनल जिंदगी से जुड़े रोचक किस्से भी पूछते हैं जो दर्शकों को काफी एंटरटेन करता है। खैर ये फॉर्मेट तो हमेशा से रहा है लेकिन क्या आपने नोटिस किया है कि इस बार ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में काफी कुछ और बदलाव भी हुए हैं। शो में कुछ नियम बदल गए हैं, जिससे प्रतियोगी को करोड़ों रुपये की धनराशि जीतने के लिए आसानी हो गई है। कैसे आइए जानते हैं शो के 5 बड़े बदलाव…

स्पेशल सवाल

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन 12 अगस्त को शुरू हुआ था, जो अपने साथ कुछ बदलावों को लेकर भी आया है। शो में आए प्रतियोगी को सवालों के बीच कई सारे विकल्प भी दिए गए हैं। इनमें सबसे पहले आता है स्पेशल सवाल का। इस सवाल को शुरुआती 4 सवालों के जवाब देने के बाद पूछा जाता है, जिसका जवाब बिना किसी हेल्पलाइन और ऑप्शन के देना होता है। सही जवाब देने के बाद ‘दुग्नास्त्र’ का विकल्प खुल जाता है।

‘दुग्नास्त्र’ का कॉन्सेप्ट

इस बार ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में नया कॉन्सेप्ट आया है, जिसका नाम ‘दुग्नास्त्र’ है। इस विकल्प को स्पेशल सवाल पूछने के बाद खोला जाता है। इसमें प्रतियोगी को लगातार 5 सवाल तक के जवाब देने होते हैं। ये छठे से दसवें सवाल के बीच जीती गई किसी एक रकम को डबल करने का मौका देता है। यहां सवाल के साथ जीती हुई रकम के बराबर ही बोनस दिया जाता है। बस शर्त ये होती है कि इन सवालों के जवाब बिना हेल्पलाइन के देना होता है।

यह भी पढ़ें: KBC 16: एक करोड़ रुपयों से क्या करेंगी नरेशी? जवाब सुन अमिताभ भी हुए इमोशनल

चांदी का संदूक

जब प्रतियोगी 3 लाख 20 हजार की रकम जी जाता है, जब उसके सामने चांदी का संदूक खुलता है। इसमें 90 सेकेंड के अंदर 10 सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें से 5 के सही जवाब देना जरूरी है। इसके जरिए दो विकल्प मिलते हैं, जिनमें अमाउंट को बैंक में जमा करने या फिर लाइफ लाइन को जिंदा करने का विकल्प दिया जाता है।

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट

हर बार की तरह इस बार भी फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट पर भी बड़ा मौका मिल रहा है। यानी बाहर बैठी जनता भी इन सवालों का सही जवाब देकर शो में आने का मौका पा सकते हैं।

जनता का सवाल

शो में आई हुई ऑडियंस के पास भी एक सवाल का जवाब देने का मौका होता है। इस दौरान उनसे एक सवाल पूछा जाता है। अगर सवाल का सही जवाब दिया जाता है, तो ऑडियंस में बैठे उस व्यक्ति को प्राइज दिया जाता है।

HISTORY

Written By

Jyoti Singh

First published on: Aug 22, 2024 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें