---विज्ञापन---

KBC 16: एलिजाबेथ और कमल हासन से जुड़ा 1 करोड़ का सवाल क्या? जवाब नहीं दे पाईं पंकजिनी

Kaun Banega Crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 में पंकजिनी दाश से अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ रुपये का सवाल पूछा जिसका जवाब वह नहीं दे सकीं। क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं?

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 14, 2024 12:05
Share :
kaun banega crorepati 16 amitabh bachchan ask 1 crore question to pankajini dash of queen elizabeth ii kamal haasan
Kaun Banega Crorepati 16. File PHoto

Kaun Banega Crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 में एक बार फिर वह मौका आया जब अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ रुपये का सवाल पूछा। हॉट सीट पर बैठी पंकजिनी दाश ने बेहतरीन तरीके से गेम के सारे पड़ाव को पार किया। अमिताभ बच्चन भी उनकी नॉलेज की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं सके। उम्मीद लगाई जा रही थी कि केबीसी 16 के 25 साल पूरे होने के बाद शो को एक और करोड़पति मिल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दरअसल, बीती रात शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी पंकजिनी दाश से 1 करोड़ रुपये का सवाल पूछा जिसका वह जवाब नहीं दे सकीं। नतीजा यह हुआ कि उन्होंने सिर्फ 50 लाख रुपये जीते और गेम को क्विट कर दिया। आइए जानते हैं कि क्या था 1 करोड़ रुपये का सवाल जिसका जवाब नहीं दे सकीं पंकजिनी दास।

क्या था 1 करोड़ का सवाल

अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठीं प्रतियोगी पंकजिनी दाश से महारानी एलिजाबेथ और कमल हासन से जुड़ा सवाल पूछा था। सवाल था कि ‘1997 में, अपनी भारत यात्रा के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कमल हासन की किस फिल्म के सेट का दौरा किया था जो अभी अधूरी है?’ इस सवाल के विकल्प थे,

---विज्ञापन---

1. चमयम
2. मरुधानायगम
3. मार्कण्डेयन
4. मर्मयोगी

ये है सवाल का सही जवाब

आपको बता दें कि इस सवाल का सही जवाब ‘मरुधानायगम’ है। हालांकि पंकजिनी दाश को इस सवाल में कन्फ्यूजन था। उनके मुताबिक मरुधानायगम और मार्कण्डेयन में से कोई एक विकल्प था लेकिन सही जवाब नहीं पता होने की वजह से पंकजिनी दाश ने गेम को क्विट कर दिया। जब अमिताभ बच्चन ने उन्हें सही जवाब बताया तो वो हैरान रह गईं। हालांकि उनका कहना था कि जितना पैसा उनकी किस्मत में लिखा था, उतना उन्होंने पा लिया है।

---विज्ञापन---

क्यों सेट पर गई थीं एलिजाबेथ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 अक्टूबर, 1997 को MGR फिल्म सिटी में कमल हासन की फिल्म ‘मरुधानायगम’ की लॉन्चिंग थी। रियल लाइफ फ्रीडम फाइटर मरुधानायगम की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म के लॉन्च पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को बतौर गेस्ट इनवाइट किया था। इस दौरान कमल हासन की पत्नी और एक्ट्रेस सारिका ने महारानी का ग्रैंड वेलकम किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के एक सीन में  एलिजाबेथ द्वितीय को भी लिया गया था। उस सीन के लिए एक्टर ने 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। हालांकि बजट की कमी की वजह से फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 14, 2024 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें