Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। होस्ट अमिताभ बच्चन ने सीजन के पहले गेस्ट के रूप में अभिनेता आमिर खान का स्वागत किया। बता दें कि आमिर अपनी अपकमिंग मूवी लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।
इसी सिलसिले में वे लोकप्रिय शो केबीसी के मंच पर भी पहुंचे थे। आमिर खान के साथ कारगिल युद्ध के नायकों में से एक मेजर डीपी सिंह और कर्नल मिताली मधुमिता भी थीं। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, तीनों ने अपने अंतिम प्रश्न का उत्तर देने के लिए 50-50 लाइफलाइन (जिसमें प्रतियोगी को सही उत्तर चुनने में मदद करने के लिए उपलब्ध चार में से दो विकल्प हटा दिए गए) का उपयोग किया।
ये था सवाल
यह भारत के इतिहास से जुड़ा दिलचस्प सवाल था। आमिर, मेजर डीपी सिंह और कर्नल मिताली मधुमिता 50 लाख रुपये के सवाल पर पहुंचे और लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। केबीसी 14 के पहले एपिसोड के पहले भाग का अंतिम और शायद सबसे कठिन प्रश्न था:
सवाल: इनमें से किन भारतीय राष्ट्रपतियों की जोड़ी ने एक दूसरे को भारत रत्न प्रदान किया है?
एस राधाकृष्णन-वीवी गिरि
वीवी गिरी-जाकिर हुसैन
जाकिर हुसैन-प्रतिभा पाटिल
राजेंद्र प्रसाद-एस राधाकृष्णन
उत्तर: राजेंद्र प्रसाद-एस राधाकृष्णन
तीनों ने 50 लाख रुपये की राशि जीती जो अब आर्मी सेंट्रल वेलफेयर को दान की जाएगी।
शो के दूसरे भाग में दिग्गज भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और प्रसिद्ध भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री थे। केबीसी 14 के निर्माता भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष का जश्न मना रहे हैं, जिसका अर्थ है कि इस शो में कई प्रमुख अतिथि दिखाई देंगे जिन्होंने देश के विकास और विकास में योगदान दिया है और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शानदार उपलब्धियों के साथ देश गर्व करने का मौका दिया।
केबीसी 14 सोमवार से गुरुवार तक सोनी लाइव पर रात 9 बजे से प्रसारित होगा। अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति 14 पर सभी नवीनतम और लाइव अपडेट के लिए इस स्पेस को देखें!