---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Katy Perry लाइव शो में कर रही थीं परफॉर्म, गिरते-गिरते बचीं सिंगर, वीडियो वायरल

अमेरिकी पॉप सिंगर कैटी पेरी अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इस वक्त सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 19, 2025 17:26
Katy Perry
Katy Perry के साथ हादसा। image credit- instagram

अमेरिकी पॉप सिंगर कैटी पेरी की इंडिया में भी बड़ी फैन फॉलोइंग है। कैटी से जुड़े हर अपडेट पर फैंस की नजरें होती हैं। हालांकि, इस वक्त एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कैटी के फैंस टेंशन में आ गए हैं। कैटी एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा? तो आइए जानते हैं…

कैटी पेरी के संग हादसा

दरअसल, पॉप सिंगर कैटी पेरी, सैन फ्रांसिस्को में चल रहे ‘लाइफटाइम्स टूर’ में परफॉर्म कर रही थीं। इस दौरान कैटी एक बड़ी-सी तितली वाले प्रॉप पर बैठी थी और अपने हिट सॉन्ग रॉर को परफॉर्म कर रही थीं। इस दौरान अचानक से प्रॉप में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और कैटी का प्रॉप हवा में झूलने लगा। प्रॉप के अचानक हिलने से सिंगर भी अपना बैलेंस खो बैठी।

---विज्ञापन---

वायरल हो रहा है वीडियो

एक बार को तो ऐसा लगा कि मानों कैटी गिर ही जाएगी, लेकिन उन्होंने खुद को संभाल लिया और अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी। वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग सिंगर के प्रोफेशनलिज्म की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि खुशी है कि वो ठीक है और वो अपना काम कर रही हैं।

यूजर्स ने किए कमेंट्स

वहीं, दूसरे यूजर ने वीडियो को देखने के बाद इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे लगता है कि वो अपने आपको संभाल सकती है। तीसरे यूजर ने लिखा कि वो बहुत ही कमाल का हा रही है। एक और यूजर ने लिखा कि बहुत ही शानदार। हालांकि, वीडियो को देखने के बाद लोगों ने सेफ्टी पर भी सवाल खड़े किए हैं। किसी भी सिंगर के लिए उनकी सेफ्टी पहले आती है।

पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में

इसके अलावा अगर कैटी की बात करें तो कैटी कुछ टाइम पहले भी चर्चा में थीं। दरअसल, सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में थी। कैटी और अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम के रिश्ते में खटास की चर्चा सुनने में आई थी। हाल ही में दोनों ने अपने ब्रेकअप को भी कंफर्म किया है। नौ साल तक एक साथ रहने के बाद दोनों अलग हुए हैं। दोनों ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो मिलकर अपने बच्चे की को-पैरेंटिंग पर फोकस करना चाहते हैं।

यह भी पढे़ं- MK Muthu Death: पिता CM रहे, भाई भी CM, नेता और दिग्गज अभिनेता का निधन, इंडस्ट्री में मातम

First published on: Jul 19, 2025 05:26 PM

संबंधित खबरें