Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ कभी भी मां बन सकती हैं. फैंस भी एक्ट्रेस के मां बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कैटरीना और विक्की ने कुछ ही समय पहले फैंस से साथ इस खुशखबरी को शेयर किया था. जबसे लोगों को ये गुडन्यूज मिली है, तबसे ही हर कोई कैटरीना के मां बनने का इंतजार कर रहा है, लेकिन इस बीच अब कैटरीना किसी और वजह से चर्चा में आ गई हैं.
दरअसल, बीते दिन यानी 3 नवंबर को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए विक्की ने इसके कैप्शन में लिखा कि हैप्पी बर्थडे माते, लेकिन कैटरीना की ओर से कोई पोस्ट शेयर नहीं किया गया. ऐसे में अब फैंस हैरान रह गए हैं कि आखिर कैटरीना ने अपनी सास को बर्थडे क्यों विश नहीं किया? ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









