Kashmera Shah Terrible Accident: फेमस एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) को लेकर खबर आ रही कि उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया है। इस खबर के सामने आते ही उनके पति के तो होश ही उड़ गए हैं। हादसे की दिल दहला देने वाली फोटो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें देखते ही पति को अपनी पत्नी की चिंता सताने लगी है। एक्ट्रेस ने फोटो के साथ एक नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया है उन्हें बचाने के लिए।
बाल-बाल बची कश्मीरा
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने खून से सने कपड़े दिखाए हैं। साथ में उन्होंने एक नोट भी लिखा है- मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया। इतना अजीब हादसा, कुछ बड़ा होने वाला था… छोटे मैं निकल गया। आशा है कोई घाव नहीं होगा। हर दिन एक-एक पल को जियो। वापस आने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। आज मुझे अपने परिवार की बहुत याद आ रही है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में 3 नए वाइल्ड कार्ड कौन? एडिन, यामिनी और अदिति लगाएंगी हुस्न का तड़का
अमेरिका में हैं कश्मीरा
इन दिनों कश्मीरा अमेरिका के LA यानी लॉस एंजिल्स में हैं। हालांकि कुछ समय पहले पूरा परिवार वहीं था, लेकिन पापा कृष्णा के साथ उनके दोनों बच्चे रेयान और कृषांग मुंबई आ गए थे। सोशल मीडिया पर एक्टर और कॉमेडियन अपने बेटों के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर रहे थे, जिन्हें देख कश्मीरा उन्हें काफी मिस कर रही थीं।
कश्मीर का हाल पूछने वालों का लगा तांता
जैसे ही कश्मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर खून से सने हुए कपड़ों के साथ फोटो डाला तो उनका हाल पूछने वालों का तांता लग गया। एक ने लिखा- आशा है कि आप ठीक होंगी। दूसरे ने लिखा- हे भगवान ये तो बहुत डरावना है, आशा है आप सही होंगी। तीसरे ने लिखा- क्या हुआ आप ठीक तो हैं। एक अन्य ने लिखा- काश आप एकदम सही हों। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं जिन्हें कश्मीरा की चिंता सता रही है।
यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद Malaika की जिंदगी में आया कौन? कलाई थामे आईं नजर