Karwa Chauth 2025: देशभर में करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. पत्नियों ने सोलह श्रृंगार कर पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और रात में चांद को देखकर अपना व्रत खोला. इस दौरान टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड की हसीनाओं ने भी करवा चौथ का सेलिब्रेशन धूमधाम से किया. जहां हिना खान ने शादी के बाद पहला करवा चौथ का व्रत रखा वहीं दूसरी ओर परिणीति चोपड़ा ने प्रेग्नेंसी में भी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा. सोशल मीडिया पर इन हसीनाओं के लुक्स छाए हुए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं फिल्मी हसीनाओं का करवा चौथ सेलिब्रेशन कैसा रहा?
हिना खान
हिना खान ने पति रॉकी जायसवाल के साथ पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान हिना ने लाल रंग का आउटफिट कैरी किया. मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी और हाथों में चूड़ियां के साथ हिना कमाल की लगीं. हिना ने रॉकी के साथ पोज देते हुए सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर किए. ये सभी फोटोज काफी क्यूट लग रहे हैं. एक में तो रॉकी हिना के पैर छूते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर हिना के फैंस हिना के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty से लेकर Raveena Tandon तक… बॉलीवुड हसीनाओं के ‘करवा चौथ’ लुक्स
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहिर इकबाल के लिए व्रत रखा. सोशल मीडिया पर सोनाक्षी ने जहिर के साथ सेल्फी भी शेयर की. इस दौरान सोनाक्षी इंडियन लुक में पति के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आईं. सोशल मीडिया पर इस क्यूट कपल की क्यूट सेल्फी को काफी पसंद किया जा रहा है. जहिर और सोनाक्षी अक्सर अपने इंस्टा पर क्यूट फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस का दिल जीतते रहते हैं.

शिल्पा शेट्टी
लाल रंग के आउटफिट में शिल्पा शेट्टी बला की खूबसूरत दिखीं. हाथों में पूजा की थाली ले जाते हुए उन्हें बीटाउन में स्पॉट किया गया. वहीं शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर करवाचौथ सेलिब्रेशन की वीडियो भी शेयर की. इसमें वो अपनी सहेलियों के साथ बैठकर करवाचौथ की पूजा करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर शिल्पा की ये वीडियो खूब वायरल हो रही है.
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने भी धूमधाम से करवाचौथ सेलिब्रेट किया. पति राघव चड्ढा को छलनी में निहारते हुए परिणीति ने अपने इंस्टा पर फोटोज शेयर कीं. परिणीति के फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. खास बात ये थी कि परिणीति ने प्रेग्नेंसी में पति की लंबी की उम्र के लिए इस व्रत को किया. बता दें हाल ही में परिणीति ने पति राघव चड्ढा के साथ प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की थी.
यह भी पढ़ें: ‘सोना कितना सोना है…’, करवा चौथ पर गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा को दिया सोने का हार, लंबाई देख हो जाएंगे शॉक्ड
अविका गौर
अविका गौर हाल ही में पति मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. एक्ट्रेस का शादी के बाद ये पहला करवा चौथ था. अविका ने मिलिंद के साथ इंस्टाग्राम पर सेल्फी शेयर की है, जिसमें दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं. लाल आउटफिट में अविका काफी खूबसूरत लग रही हैं.