---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘आज करवा चौथ है’ से ‘सिंहोरवा में सेनुरवा’ तक, इस करवा चौथ इन भोजपुरी सॉन्ग्स को करें प्ले लिस्ट में शामिल

Karwa Chauth 2025 Bhojpuri Songs: करवा चौथ 2025 आज है. इस खास मौके पर आपको भोजपुरी के उन गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनी प्ले लिस्ट में शामिल करके इस करवा चौथ को और भी धूम-धाम से मना सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 10, 2025 13:28
Karwa Chauth Playlist, Best Playlist for Karwa Chauth 2025, Bhojpuri Songs for Karwa Chauth
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग्स.

Bhojpuri Songs for Karwa Chauth 2025: करवा चौथ 2025 का त्योहार आज देशभर में मनाया जा रहा है. लोग इसके लिए खास तैयारियां कर चुके हैं. आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक के बीच इसकी जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है. खैर, त्योहार कोई भी हो अगर उस खास मौके पर भोजपुरी गाने ना बजे तो वो अधूरा रह जाता है. भोजपुरी में हर फेस्टिव को शानदार दिखाया गया है. ऐसे में आपको आज करवा चौथ के मौके पर उन भोजपुरी गानों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं और इस त्योहार को और भी खास बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘किसी का अप्रूवल नहीं चाहिए…’, कृष पाठक से शादी पर सना खान ने की ट्रोल्स की बोलती बंद, पहले फेरे फिर होगा निकाह

---विज्ञापन---

आज करवा चौथ है

कल्पना पटवारी की आवाज में भोजपुरी गाना ‘आज करवा चौथ है’ काफी पुराना है. लेकिन आज करना चौथ के मौके पर यह एक बार फिर से यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया है. इस गाने को रिंकू घोष और सुशील सिंह पर फिल्माया गया है. आपको बता दें कि रिंकू और सुशील सिंह के इस करवा चौथ भोजपुरी गाने को फिल्म ‘जीना तेरी गली में’ में फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स राजकुमार आर पांडे ने लिखे हैं. इसे मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं. गाने को 23 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने देखा है.

यह भी पढ़ें: 12 फिल्में लगातार फ्लॉप, मुश्किल भरा रहा ‘एंग्री यंग मैन’ का सफर; जानें अमिताभ बच्चन कैसे बने ‘महानायक’?

---विज्ञापन---

सिंहोरवा में सेनुरवा

यश और निधि झा पर फिल्माया गया करवा चौथ भोजपुरी गाना ‘सिंहोरवा में सेनुरवा’ भी यूट्यूब पर पसंद किया जा रहा है. इस खास मौके पर यह भी गाना करवा चौथ पर लिस्ट किया गया है. इसमें दोनों स्टार्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. यह बेहद ही प्यारा गाना है, जिसे आप करवा चौथ के इस मौके पर अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. वीडियो को 7 मिलिनय से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसे प्रियंका सिंह ने गाया है. आपको बता दें कि ये भोजपुरी फिल्म ‘शंकर’ का गाना है.

उगी उगी ना ए चान

रक्षा गुप्ता और यश कुमार की हिट फिल्म ‘चाची नंबर 1’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में करवा चौथ पर फिल्माया गया एक भोजपुरी गाना ‘उगी उगी ना ए चान’ था. इसे प्रियंका सिंह ने गाया है और वीडियो को तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में पति-पत्नी के बिरह को शानदार तरीके से दिखाया गया है. करवा चौथ के मौके पर इस गाने को आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

उमरिया बढ़ो ना

करवा चौथ के मौके पर ऋचा दीक्षित और विक्रांत सिंह राजपूत अभिनीत भोजपुरी सॉन्ग ‘उमरिया बढ़ो ना’ एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जिसे आप अपनी प्ले लिस्ट में साबित कर सकते हैं. इस गाने में दोनों स्टार्स के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. इसे भोजपुरी फिल्म ‘सास ससुर बिन आंगन ना सोहे’ में फिल्माया गया है. इसे सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है और लिरिक्स प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘कुर्सी का पेटी बांध लीजिए’, ‘महारानी-4’ में दिखेगा हुमा कुरैशी का तेवर, OTT पर इस दिन होगी रिलीज

First published on: Oct 10, 2025 01:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.