---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Darshan की फिर बढ़ीं मुश्किलें, रेणुकास्वामी मर्डर केस में एक्टर के खिलाफ एडिशनल चार्जशीट दायर

रेणुकास्वामी मर्डर केस में एक बार फिर से दर्शन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। कर्नाटक पुलिस ने एक्टर के खिलाफ एडिशनल चार्जशीट दायर की है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 21, 2025 19:52
Renukaswamy Murder Case
रेणुकास्वामी मर्डर केस में बढ़ी दर्शन की मुश्किलें।

पॉपुलर रेणुकास्वामी मर्डर केस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। सुपरस्टार दर्शन की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती नजर आ रही हैं। अभिनेता दर्शन से जुड़ी अब एक और खबर आ रही है। कर्नाटक पुलिस ने कन्नड़ स्टार दर्शन के खिलाफ एडिशनल चार्जशीट दायर की है। इसके बाद अब फिर से दर्शन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

रेणुकास्वामी मर्डर केस में एडिशनल चार्जशीट दायर

दरअसल, आज बुधवार को कर्नाटक पुलिस ने कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन और अन्य आरोपियों के खिलाफ रेणुकास्वामी मर्डर केस में एडिशनल चार्जशीट दायर की है। पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी दी है। इस मामले के जांच अधिकारी एसीपी चंदन कुमार ने बेंगलुरु की ट्रायल कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया है। सूत्रों ने बताया कि 132 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मर्डर के संबंध में जुटाए गए नए सबूतों के अलावा गवाहों के बयान भी शामिल हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Darshan Thoogudeepa Shrinivas (@darshanthoogudeepashrinivas)

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने हत्या के दिन अन्य आरोपियों के साथ दर्शन की एक तस्वीर हासिल करने में सफलता हासिल की है। फोटो को एक आरोपी के मोबाइल फोन से हटा दिया गया था और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) द्वारा बरामद किया गया था। इतना ही नहीं बल्कि सूत्रों का कहना है कि अब दर्शन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि एक्टर के वकील का कहना है कि मर्डर के टाइम पर वो हत्या वाली जगह पर नहीं था।

दर्शन और पवित्रा पर रेणुकास्वामी की हत्या का आरोप

कर्नाटक पुलिस ने दर्शन को जमानत देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की समीक्षा करते हुए मंगलवार (20 मई) को कहा कि 14 जुलाई के बाद इस पर सुनवाई की जाएगी। गौरतलब है कि दर्शन और पवित्रा को रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में अरेस्ट किया गया था। कथित तौर पर रेणुकास्वामी ने पवित्रा को अपमानजनक और अश्लील मैसेज भेजे थे।

यह भी पढ़ें- Cannes 2025 में छाईं Aditi Rao Hydari, लाल परी बन एक्ट्रेस ने लूटी लाइमलाइट

First published on: May 21, 2025 07:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें